Pan Card: आसानी से बदल सकते हैं पैन कार्ड पर नाम समेत अन्य जानकारी, ये रहा प्रोसेस

how to update pan card details: सरकार रुपए लेनदेन के लिए पैन कार्ड का होना बहुत जरूरी कर दिया है। आज पैन कार्ड हर किसी के लिए जरूरी है क्योंकि पैन कार्ड के बिना आपके बैंक के काम नहीं हो सकते। आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप कम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर सकते जो जरूरी है। पैन कार्ड का होना हर किसी को जरूरी है।

इस पोस्ट में पैन कार्ड से जुड़ी बाते करने वाले हैं आपके पैन कार्ड में पता जन्मतिथि में गड़बड़ हो हो गई है तो कैसे आप इसे घर बैठे सुधरवा सकते हैं। जानते हैं पैन कार्ड सुधारने के प्रोसेस को विस्तार से..

how to update pan card details

कैसे करें Pan Card को अपडेट या सुधार

  • सबसे पहले NSDL ई-गवर्नेंस की आधिकारिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाएं।
  • इसके बाद ‘PAN’ पर क्लिक करें।
  • अब आपको  ‘Change/Correction in PAN Data’ का ऑप्शन दिखेगा।
  • अब आपको अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर आदि डिटेल दर्ज करनी है।
  • इसके बाद सबमिट करना है और आपका Pan Card अपडेट हो जाएगा।
  • इन Pan Card में अपना नाम और पता दो तरीके से बदलवा सकते
  • कोई छोटी मैं आपसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से सुधार करवा सकते हो।

पहला तरीका ऑनलाइन है। इन लोगों के लिए पहुंच रही है जिन्हें कॉमन सर्विस सेंटर के बारे में जानकारी नहीं है। ऑनलाइन तरीके से सुधार के लिए आपको NSDL ई-गवर्नेंस की आधिकारिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाना होगा। अब यहां पर बताए गए प्रोसेस से नाम और कई जानकारी को फिल अप कर सकते है। क्लिक ऑफ सबमिट बटन एप्लीकेशन को सक्सेसफुली सबमिट करना होगा।

ऐसा तरीका है ऑफलाइन जहां पर आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा जहां से आप छोटे वाले फॉर्म को फिल अप करना होगा उसके बाद आपको उस कॉमन सर्विस सेंटर में हो इस फॉर्म को जमा करना होगा।

नए पैन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी काजगत

अगर आपके पास है पैन कार्ड नहीं है और नए पैन कार्ड बनवाने का प्लान कर रहे हैं आपको इन जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपने साथ रखना होगा

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Signature

सरकार के तरफ से जरूरी सूचना

आपके पास है पैन कार्ड नहीं है तो आप अपने पैन कार्ड को आसान तरीकों से करवा सकते हैं। अगर आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड है तो पैन कार्ड और आधार कार्ड को एक दूसरे से लिंक करवाना सुनिश्चित करेंगे। आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके काम पर प्रभाव पड़ने वाले हैं और यहां तक कि सरकार पर जुर्माना भी लगा सकते हैं।

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

Introducing [Sharwan Kumar] embarks on a literary journey that transcends boundaries and offers readers a unique and immersive reading experience. Sharwan Kumar has got over 5+ years of experience with Technology,Automobile government Scheme news. Email: [email protected]

Leave a Comment