Bank of Baroda New Update: यदि आपका भी अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो इस खबर को जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को जोरदार झटका लगने वाला है यदि आपने यह काम अपने बैंक खाते के साथ नहीं किया तो आपकी खैर नहीं। इस पोस्ट पर चर्चा करने वाले हैं बैंक ऑफ बड़ौदा के 1 नए अपडेट के बारे में जिसे लाखों ग्राहकों के लिए फॉर्म लागू कर दिया गया है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं केवाईसी एक ऐसा प्रोसेस है जिसके जरिए बैंक या वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों की पहचान को वेरीफाई कर आता है। ऐसा करने से आमतौर पर वित्तीय क्राइम या फिर money-laundering से रोकथाम में मदद मिलती है।
आपका खाता ब्लॉक कर दिया जा सकता है
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सभी बैंकों के लिए केवाईसी का प्रोसेस हर एक कस्टमर हेतु अनिवार्य कर दिया है। यदि आपका भी बैंक में खाता है और आपने केवाईसी नहीं कराया है तो आपका खाता ब्लॉक कर दिया जा सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अभी इस बारे में अपने लाखों ग्राहकों को एक अल्टीमेटम भेजा है और सबको केवाईसी संपूर्ण करने की हिदायत भी दी है।
30 दिनों के अंदर करें यह काम
बताते चलें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करते हुए बताया कि ग्राहकों को अपने अकाउंट खोलते समय केवाईसी डॉक्युमेंट्स की प्रक्रिया को पूरा कर लेना अनिवार्य बताया गया है। यदि आपका पुराना खाता है तो 30 दिनों के अंदर बैंक में जाकर अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट सबमिट करें नहीं तो आपके खाते को ब्लॉक किया जा सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार अकाउंट खोल आते समय जिन केवाईसी डॉक्युमेंट्स को आपने जमा कराया था अगर उनमें कुछ बदलाव आपने किया है तो उसे प्लीज 30 दिनों के अंदर अपडेट करा दीजिए। बैंक ने लोगों को री केवाईसी के लिए भी कहा है।