हाल ही में जारी अपडेट के अनुसार आरबीआई की तरफ से इन 5 बैंकों पर जबरदस्त 24 घंटे के अंदर एक्शन लिया जा चुका है। यदि आपको भी बैंक संबंधी कार्य करवाने हैं तो आपको इस खबर को जान लेना बेहद जरूरी है। जबरदस्त एक्शन लेते हुए आरबीआई ने सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर भारी जुर्माना लगा डाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लगभग ₹84 लाख का जुर्माना आरबीआई ने सेंट्रल बैंक के ऊपर लगाया है।
आरबीआई का कहना है कि बैंक ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों को सही ढंग से पालन नहीं कर रहा था। यही कारण है कि आरबीआई के द्वारा सेंट्रल बैंक के ऊपर इतना जबरदस्त जुर्माना लगाया गया। इतना ही नहीं बीते दिन आरबीआई ने केनरा बैंक के ऊपर भी 2 करोड़ से ज्यादा रुपए का जुर्माना लगाया था।
इतना ही नहीं 24 घंटे के अंदर आरबीआई ने 5 बैंकों के खिलाफ जबरदस्त एक्शन लिया है और उसके ऊपर जुर्माना भी लगाया है। नीचे उनके लिस्ट शेयर की गई है और साथ में बताया गया है कि किन के साथ कितना जुर्माना लगा है और क्या कारण है। इनमें से एक सरकारी बैंक और चार कोऑपरेटिव बैंक शामिल है।
बैंकों पर 24 घंटे के अंदर लिया गया एक्शन
चेन्नई स्थित तमिलनाडु स्टेट अपेक्स कोऑपरेटिव बैंक के ऊपर 16 लाख रुपए का जुर्माना, पुणे स्थित जनता सहकारी बैंक और राजस्थान के बड़ा स्थित बड़ा नागरिक सहकारी बैंक के ऊपर भी जुर्माना लगाया गया है। मोहित मुंबई मार्केट आयल कोऑपरेटिव बैंक के ऊपर ही जुर्माना लगा है।
आरबीआई द्वारा जारी किया गया इस रिपोर्ट में बताया गया कि इन बैंकों के ऊपर कुल मिलाकर 1.73 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह सारे बैंक ग्राहकों के साथ क्रेडिट कार्ड से जुड़ी गलत इंफॉर्मेशन शेयर कर रहे थे और उन्हें गुमराह कर रहे थे।