Bank Holiday In June: मई महीना खत्म होने वाला है और ऐसे में बैंकों की लगभग छुट्टियां भी समाप्त हो चुकी है। यदि आपको भी बैंक में काम है तो आप बैंक छुट्टी होने से पहले उसे निपटा लें नहीं तो आपको प्रॉब्लम हो सकती हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे जून महीने में आखिर कितने दिन बैंक बंद रहने वाली है। नीचे उसके लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
अक्सर हम लोग देखते हैं कि बैंक में छुट्टी हो जाती है और हमें उसी दिन काम हो जाता है। लेकिन इस बार आप सतर्क हो जाइए जून महीने में आपको जो भी काम करवाना है वह पहले ही करवा लीजिए। नीचे छुट्टियों की लिस्ट शेयर की गई है। इस दिन से पहले ही आप काम करा दीजिए वरना बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।
रिपोर्ट की मानें तो जून महीने में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आपका भी कोई जरूरी काम रह गया हो तुम बिना समय बर्बाद करे उसे पहले कर ले। हालांकि बैंक की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं।
यह पढ़ें:👉 Income Tax Alert Update: टैक्स भरने वाले हो जाइए सावधान! टैक्स बचाने वालों की अब खैर नहीं
जून महीने में छुट्टियों की लिस्ट
- 4 जून साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
- 10 जून दूसरा शनिवार अवकाश सभी जगह
- 11 जून साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
- 15 जून राजा संक्रांति, YMA Day भुवनेश्वर/ऐजवाल
- 18 जून साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
- 20 जून रथ यात्रा भुवनेश्वर/इंफाल
- 24 जून चौथा शनिवार सभी जगह
- 25 जून साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
- 26 जून खर्ची पूजा अगरतला
- 28 जून बकरीद बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर
- 29 जून बकरीद सभी जगह
- 30 जून ईद-उल अजहा ऐजवाल/भुवनेश्वर
यह पढ़ें:👉 BSNL News Update: केंद्रीय मंत्री का बड़ा ऐलान! BSNL इस्तेमाल करने वालों की हुई बल्ले बल्ले
Gold Price Today | यहाँ क्लिक करें |
School College Holiday | यहाँ क्लिक करें |
Pan Card Update | यहाँ क्लिक करें |
LPG Gas Cylinder Rate Today | यहाँ क्लिक करें |