Sarso Tel ka Bhav Price Today: दोस्तों आजकल महंगाई लगातार बढ़ते जा रही है ऐसे में लोगों को आम बजट की चीजें खरीद पाना भी काफी ज्यादा मुश्किल और महंगी हो चुकी है। आज के इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं खाने वाले तेल की कीमतों के बारे में। हम जानेंगे सरसों तेल की नया ताजा भाव आजकल मार्केट में क्या है और इसमें कितनी गिरावट आई है।
आजकल देखा जाए तो मार्केट के अनुसार खाने वाले तेल की कीमतें में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। होलसेल दुकानों में यदि हम थोक दाम की बात करें तो मात्र ₹69 प्रति लिटर ही रह चुका है। इससे पहले सरसों के तेल में इतनी ज्यादा गिरावट पहले काफी समय से नहीं आई थी।
जैसा कि मैंने आपको बताया कि यह फोक दाम है ना कि खुदरा दाम। खुदरा दाम में अभी भी बाजार के लोग एमआरपी काफी ज्यादा हाई रख रहे हैं जिसकी वजह से तेल के दाम महंगे दिख रहे हैं और हमें खरीदना भी महंगा ही पड़ रहा है।
उदाहरण के तौर पर बात करें तो मान के चलो दाम बंदरगाह पर सूरजमुखी तेल की थोक कीमत ₹69 प्रति लीटर बैठता है। लेकिन वही यह मार्केट में आते-आते इस तेल की कीमत ₹196 प्रति लीटर हो जाती है। कुछ ऐसा ही हाल बाकी तेलों का भी है।
हालांकि यह सब पहली बार ही हो रहा है कि तेल के दाम में इतनी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। यदि हम मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो यह पिछले 12 महीनों में सबसे अपने निचले स्तर पर दाम टूट कर चला गया है। अभी पिछले दिनों तिलहन के बाजार में काफी आघात पहुंचा है जिसकी वजह से आगामी कुछ दिनों या फिर महीनों में कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है।
Gold Price Today | यहाँ क्लिक करें |
School College Holiday | यहाँ क्लिक करें |
Pan Card Update | यहाँ क्लिक करें |
LPG Gas Cylinder Rate Today | यहाँ क्लिक करें |