Odisha Train Hadsha Live Update: जैसा कि आप सभी जानते हो हाल ही में उड़ीसा के बालेश्वर ट्रेन हादसे को लेकर काफी ज्यादा हड़कंप मचा हुआ है। उड़ीसा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे के बाद पूरा सनसनी सफल रखा है यह इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो हावड़ा शालीमार एक्सप्रेस शुक्रवार की शाम करीब 7:20 पर स्टेशन से लगे ही दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। ट्रेन के इतने बड़े खतरनाक हादसे के बाद न जाने कितने लोगों की मौत हुई। ट्रेन के बोगी के नीचे से शव को निकाला जा रहा है। अभी बचाव कार्य लगातार जारी है।
3 ट्रेन आपस में टकराई
उड़ीसा में कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम बालासोर जिले के तहत बहानगा स्टेशन के पास शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी से टकराई। ऐसा पहली बार हुआ है जबकि तीन ट्रेन एक साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार लगभग 350 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत कार्य लगातार जारी है और घायलों और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी लगातार हो रही है।
मोदी हुए घटनास्थल को रवाना
इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रधानमंत्री घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। बहुत जल्द ही वह बालासोर सदर अस्पताल और कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज जाएंगे जहां घायलों और मृतक परिवारों से मिलेंगे और उन्हें संतावना देंगे।