क्यों खरीदें Splendor Plus, जब उतनी ही कीमत पर मिल रही 125 सीसी बाइक? शानदार फीचर्स और पॉवर भी जबरदस्त

India: जी हां दोस्तों हम सभी जानते हैं कि आज के समय में भारत में 5 टॉप टू व्हीलर गाड़ियों में हीरो स्प्लेंडर बाइक का हमेशा से ही प्रथम स्थान है लेकिन लोगों को 100 से 125 सीसी की बाइक खरीदना बहुत पसंद है क्योंकि इन बाइकों में माइलेज ज्यादा होता है 100 cc कैसे कमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे टॉप पर हीरो स्प्लेंडर बाइक ही रही है लेकिन अब इतनी ही कीमत में 125 सीसी की बाइक आ रही जो स्प्लेंडर प्लस  दमदार है और उसका माइलेज भी अधिक है.

हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उस बाइक का नाम बजाज सीटी 125X है कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि इस बाइक पर ज्यादा से ज्यादा वजन रखा जा सकता है क्योंकि इस बाइक का फ्रेम ज्यादा मजबूत बनाया गया है कंपनी ने इस बाइक का एक डिस्क मॉडल भी पेश किया है बजाज सीटी 125x एक ऐसी बाइक है जिसमें आपको पावर माइलेज और परफॉर्मेंस का बेहतर कॉम्बिनेशन भी मिलेगा.

125cc Best Mileage Bikes

कीमत

अगर बात की जाए इसके कीमत की तो दिल्ली में स्प्लेंडर प्लस की कीमत ₹88799 है वही बजाज सिटी 125x कि दिल्ली में कीमत ₹87594 है और इसबाइक के डिस्क मॉडल की कीमत लगभग 91 हजार रूपये के आसपास है .

फीचर्स

इतना ही नहीं अगर बात इस बाइक के फीचर्स की की जाए तो इस बाइक में स्प्लेंडर प्लस से ज्यादा फीचर्स उपलब्ध है सिटी 125x के कुछ खास फीचर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जैसे इस बाइक में एलइडी डीआरएल, राउंड हैडलाइट, 5 स्पीड गियर, फ्रंट डिस्क ब्रेक यूएसबी चार्जिंग सिस्टम, थाई गार्ड जैसे बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे.

माइलेज

अगर बात की तो एक बाइक की माइलेज के बारे में तो हम आपको बता दें की या बाइक आपको 1 लीटर में  65 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तय करा सकती है.

पिछले 2 साल से यह फ्रीलांस कंटेंट लिखने का काम करते हैं. Vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखते हैं और इनका मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।

Leave a Comment