आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और इस दौर में ना जानें कौन से videos, reels, और तस्वीरें कब वायरल हो जाएं कोई नहीं जानता। कई सारे लोगों को आपने रातों रात मशहूर होते देखा होगा। आज के समय में सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जानें को तैयार हैं। चाहे वह खतरनाक स्टंट हो या फिर डांस वीडियो, कोई एक्सपेरिमेंट वीडियो हो या फिर एंटरटेनमेंट।
कई सारे केसेस में आपने चलती हुई ट्रेन, चलते हुए बस के छत के ऊपर वीडियो बनते हुए देखा होगा। ऐसे खतरनाक स्टंट लोग अपने जान को जोखिम में डालते हुए बस फेमस होने के लिए करते हैं। आपने लोगों को रेलवे स्टेशन या फिर रेल डब्बों के अंदर वीडियो बनाते देखा होगा। कई वायरल विडियोज भी ऐसे देखने को अक्सर मिलती हैं।
Reels बनाने वालों को अब खैर नहीं
ऐसे में अब से यदि आप भी Train बोगी और Railway Station पर Reels वीडियो बनाने वाले हो या फिर बनाते दें तो बिलकुल सावधान हो जाएं, अब आपकी खैर नहीं है। GRP अब आपके ऊपर कड़ा शिकंजा कसने वाला है। रेलवे के नए नियम के तहत अब अगर कोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म या इसके एरिया में ऐसी कोई ऐसी हरकत करता हुआ पाया गया तो अब उसके ऊपर अब RPF द्वारा शिकंजा कसा जाएगा।
RPF आई अब एक्शन में
रेलवे द्वारा समय समय पर लोगों के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। यात्रियों को ऐसे विडियोज बनाने वालों से काफी परेशानी होती है। कई केसेस में इस इस तरह से वीडियो बनाना जानलेवा भी होता है और कइयों की जान भी जा चुकी है। RPF अधिकारियों को अब पूर्ण आदेश है की ऐसे शॉर्ट वीडियो बनाने वालों को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूलें। उन्हें समझाते हुए जेल भेजनें की चेतावनी भी दी जानी चाहिए।