सहारा इंडिया की तरफ से एक बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है। जिन भी लोगों ने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर आवेदन किया था उन सभी को एक मैसेज आ रहा है। इस मैसेज के थ्रू सहारा इंडिया आपको क्या अपडेट देना चाहती है। और आपको अपने पैसे रिफंड के लिए क्या करना होगा इन सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में बताया जा रहे हैं इस पोस्ट को लास्ट तक ध्यान पूर्वक पढ़िएगा।
सहारा की तरफ से नया अपडेट जारी
सहारा इंडिया रिफंड को लेकर लोग काफी ज्यादा चिंतित है। काफी लंबे समय के इंतजार के बाद अभी भी लोगों को शहर की तरफ से कोई भी रिफंड पेमेंट नहीं किया जा रहा है। लोगों ने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के ऊपर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर डाला है और अपने दस्तावेजों को सही सलामत सबमिट भी किया है लेकिन फिर भी सभी लोगों के मोबाइल फोन में एक मैसेज इन दिनों आ रहा है। इस मैसेज में आखिर क्या बताया जा रहा है आईए देखते हैं।
Some Deficiencies in Your Claim सबको दिख रहा यह मैसेज
सहारा द्वारा भेजे गए मैसेज में आपको देखने को मिलेगा “Some Deficiencies in Your Claim”। यह मैसेज उन सारे कस्टमर को आ रहा है जिनकी ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त कुछ गड़बड़ हो चुके हैं या फिर उनके डॉक्यूमेंट में कुछ गड़बड़ी देखी गई है। यदि आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आपके मोबाइल फोन पर शहर की तरफ से आया है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
इस मैसेज को देखने के साथ काफी लोग डर भी गए हैं, और उन्हें यह चिंता सता रही है कि अब उनके फार्म का क्या होगा क्या उनका रिफंड मिलेगा या नहीं। दरअसल इस मैसेज को लेकर सहारा आपको यह बताना चाहती है कि आपके द्वारा सबमिट किया गया एप्लीकेशन फॉर्म में त्रुटि हो चुकी है आप इस त्रुटि को सुधार कर दोबारा से एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं। आपकी एप्लीकेशन को पुणे से जांच की जाएगी इसके बाद आपका पैसा रिफंड आसानी से आपको मिल जाएगा।
Sahara Refund Start: लाइव प्रूफ देखें, सबका रिफंड स्टेटस अब Accept होना हुआ शुरू
कैसे सुधार करें Some Deficiencies in Your Claim
इस तरह का मैसेज यदि आपके पास भी आया है तो आपको सर्वप्रथम सहारा रिफंड पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के लास्ट फोर डिजिट के साथ लॉगिन करना होगा। जैसे ही आप लोगों करते हैं आपका फॉर्म में क्या-क्या गड़बड़ी हुई है या फिर आपको पेमेंट क्यों नहीं मिल रहा है इसे लेकर वहां पर आपको स्टेटस दिखाई देगा।
Post Title | Sahara Form Reject |
द्वारा लॉन्च किया गया | गृह मंत्री, अमित शाह |
प्रथम क़िस्त भुगतान | 10,000 रुपए |
भुगतान समय सीमा | 45 दिन |
धनवापसी | सीआरसीएस सहारा रिफंड |
Sahara Refund Portal | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home |
केटेगरी | News |
उस स्टेटस के बगल में ही एडिट का ऑप्शन भी दिखेगा आपको उसे पर क्लिक करना है। क्लिक करने के साथ ही आपके सामने एक फॉर्म एडिटेड वर्जन में ओपन हो जाएगा जिसे आप अपने तरीके से एडिट कर सकते हैं और डॉक्यूमेंट को दोबारा से अपलोड कर सकते हैं।
जैसे ही आप सारे डिटेल्स को एक-एक करके अपलोड कर देते हैं और डॉक्यूमेंट अपलोड कर देते हैं। आपको फाइनल सबमिट बटन को दबा देना है। फाइनल सबमिट होने के बाद अब आपको कुछ दिन का इंतजार और करना होगा। आपके द्वारा दोबारा से किए गए आवेदन को पुनः जांच की जाएगी तत्पश्चात ही आपका सहारा रिफंड प्रक्रिया किया जाएगा और जल्द ही आपके बैंक खाते में आपके ₹10000 प्रथम किस्त के तौर पर वापस आ जाएंगे।
Home | Click Here |
नॉमिनी को पैसा कब मिलेगा सहारा भूल गया है क्या
Sahara India