सहारा इंडिया में लाखों निवेशकों ने अपने पैसे को इन्वेस्ट कर रखा है लेकिन उनका पैसा रिफंड अभी तक सहारा ने वापस नहीं किया था। इन सब बड़े मामलों को देखते हुए अमित शाह जी ने सहारा रिफंड पोर्टल को लांच किया इस पोर्टल के जरिए लोगों को बताया गया कि यदि आप सहारा रिफंड क्लेम पोर्टल के माध्यम से करते हैं तो आपको जल्द ही शहर में फंसे हुए पैसे आपको वापस मिल जाएंगे।
सहारा पैसा वापसी का फैसला
इसी बीच लाखों लोगों ने सहारा रिफंड पोर्टल पर अपना रिफंड क्लेम किया और अपने पैसे आने की उम्मीद में बैठा रहा। रिफंड पोर्टल पर बताया गया है आपके आवेदन करने के 30 से 45 दिन के बाद आपके पैसे आपके बैंक खाते में डायरेक्टली आधार डीबीटी के माध्यम से भेज दिया जाएगा। हालांकि कई लोगों का 45 दिन से वक्त ज्यादा हो गया है और लोगों का पैसा वापस नहीं मिला है।
![Sahara निवेशकों के लिए गुड न्यूज! अमित शाह ने खाते में किया पैसा ट्रांसफर, देखें 2 Sahara investors good news money transfer start](https://vyaparkaro.com/wp-content/uploads/2023/10/Sahara-investors-good-news-money-transfer-start.jpg)
Sahara Payment Refund का शिलशीला शुरू
वहीं कई रिपोर्ट में भी यह दावा किया जा रहा है कि पैसा वापसी का शिलशिला शुरू हो चुका है। अमित शाह जी ने शहर की चार सहकारी समितियां में डूबे रुपए को लेकर वापस लौट के लिए मोदी सरकार द्वारा प्रतिबद्ध है वहीं यह भी बताया कि सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से जमाकर्ताओं को उनकी राशि ट्रांसफर की जा रही है।
112 लोगों को वापस मिल गए पैसे
अमित शाह ने आगे यह भी बताया कि लगभग 112 लाभार्थियों को सहारा रिफंड प्रथम किस्त के तौर पर 10- 10 हजार रुपए ट्रांसफर किया गया है। रिपोर्ट में अभी बताया जा रहा है कि अब तक लगभग 40 लाख लोगों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। लोगों को तो यह उम्मीद भी नहीं थी कि शहर पैसे वापस भी करेगा लेकिन धीरे-धीरे लोगों का पैसा वापस होना शुरू हो चुका है। अब आपकी भी बड़ी है जल्द ही आपका पैसा भी आपके बैंक खाता तक प्रथम किस्त का ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Post Title | Sahara Form Reject |
द्वारा लॉन्च किया गया | गृह मंत्री, अमित शाह |
प्रथम क़िस्त भुगतान | 10,000 रुपए |
भुगतान समय सीमा | 45 दिन |
धनवापसी | सीआरसीएस सहारा रिफंड |
Sahara Refund Portal | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home |
केटेगरी | News |
Conslusion:
इस पोस्ट का निष्कर्ष यही है कि शहर अब लोगों का पैसा धीरे-धीरे वापस करना शुरू कर दिया है। यदि आपने सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है तो जल्दी से यदि आवेदन कर डाला है तो थोड़ा इंतजार और कीजिए। आपका सहारा रिफंड भी जल्द ही मिल जाएगा। सहारा इंडिया से जुड़ी और भी नहीं लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं।
Home | Click Here |
Av Tak mara nahe yaya haya