सहारा रिफंड का काफी लंबे समय से लाखों लोग इंतजार कर रहे हैं। हालांकि शहर के पैसे रिफंड होने में अभी और कितना समय लगेगा इसके बारे में किसी को कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है। हाल ही में अभी शादी ने एक अपडेट दिया था और सहारा रिफंड पोर्टल को लांच किया था और बताया गया था कि इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने रिफंड क्लेम कर सकते हैं और 45 दिनों के भीतर आपका पैसा आपके बैंक खाते में रिफंड हो।
इस रिफंड पोर्टल पर भी लाखों लोगों ने अपना रिफंड क्लेम किया और 45 दिन होने के बाद अब कुछ लोगों के मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हो चुके हैं। इस मैसेज में बताया जा रहा है कि या तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है या फिर अंडर प्रोसेसिंग में। इसके अलावा लोगों के पास और भी कई तरह के मैसेज दिख रहे हैं। फॉर्म रिजेक्ट होने का सबसे बड़ा कारण हो सकता है कि आप फॉर्म भरते वक्त कोई ना कोई गलती जरूर किया होगा।
यहाँ से करें अप्लाई – Click Here
रिजेक्टेड फॉर्म वाले दुबारा अप्लाई कैसे करें
फॉर्म भरते हो तो हो सकता है आपके द्वारा या फिर साइबर सुविधा केंद्र के द्वारा जहां से अपने फार्म को अप्लाई करवाया था कुछ माइनर मिस्टेक्स हो सके जिसकी वजह से भी फॉर्म को रिजेक्ट किया जा रहा है। फॉर्म रिजेक्ट होने के पश्चात ही लोगों के पास मैसेज भी देख रहे हैं जिसमें बताया जा रहा है कि आप अपने फार्म को दोबारा से एडिट करके सबमिट कर सकते हैं।
Post Title | Sahara Form Reject |
द्वारा लॉन्च किया गया | गृह मंत्री, अमित शाह |
प्रथम क़िस्त भुगतान | 10,000 रुपए |
भुगतान समय सीमा | 45 दिन |
धनवापसी | सीआरसीएस सहारा रिफंड |
Sahara Refund Portal | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home |
केटेगरी | News |
एडिट करने की बातें तो ठीक है लेकिन अभी तक सहारा रिफंड पोर्टल पर फॉर्म को एडिट करने का ऑप्शन ही ओपन नहीं हो पा रहा है ऐसे में लोगों का सवाल है कि हम अपने फोन को दोबारा से सबमिट कैसे कर सकें। यानी किसका सीधा मतलब है कि हम सहारा रिफंड पोर्टल पर रिजेक्ट फॉर्म वाले दोबारा अप्लाई कैसे करें। इसे लेकर अभी भी कोई ऑफिशल अपडेट जारी नहीं किया गया है।
Sahara Refund न्यू अपडेट! सबको आ रहा ये Message, जानें कमी का कारण
दुबारा फॉर्म अप्लाई कैसे करें
यदि आपने भी सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था और आपका फॉर्म रिजेक्ट हो चुका है तो आपको दोबारा से ऑनलाइन करने का ऑप्शन दिख रहा होगा इसके लिए क्या करना होगा। नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको पूरी डिटेल बताई जा रही है…
- सबसे पहले आपको सहारा रिफंड पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
- जमाकरता लॉगिन वाले क्षेत्र में आकर अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के लास्ट फोर डिजिट के साथ लॉगिन करना होगा।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मैसेज आएगा जिसे वापस पुणे सबमिट करने के बाद आप पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।
- लोगों करते के साथ यदि आपने फॉर्म पहले से अप्लाई कर रखा होगा तो आपके द्वारा सबमिट किए गए बॉन्ड पेपर क्लेम के सामने रिफंड स्टेटस दिख रहा होगा।
- इस स्टेटस में आपको दिख जाएगा कि आपका फॉर्म रिजेक्ट हुआ है या फिर अंडर प्रोसेसिंग बता रहा है।
- यदि फॉर्म रिजेक्ट हुआ है तो उसके बगल में ही एडिट का ऑप्शन भी दिख रहा होगा।
- आप कॉमेडी वाले ऑप्शन में जाकर शहर के फॉर्म को दोबारा से एडिट करके री अप्लाई कर सकते हैं।
- ऐसे में आपके द्वारा दोबारा से सक्सेसफुल फॉर्म भरे जाने के बाद और बारीकी से चेक कर लेने के बाद फाइनल सबमिट कर देना है।
- अब आपको कुछ दिन का इंतजार और करना होगा आपके स्टेटस दोबारा से वहां पर लाइव शो होने लगेंगे।
Home | Click Here |