Sahara Refund न्यू अपडेट! सबको आ रहा ये Message, जानें कमी का कारण

यदि आपने भी सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था तो यह खबर आपके लिए है। सहारा ने धीरे-धीरे करते हुए एक-एक करके रिफंड देना शुरू कर दिया है। ऐसे में यदि आपका भी रिफंड अभी तक वापस नहीं मिला है तो इस खबर को आप ध्यानपूर्वक पढ़िएगा। सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अब लोगों के स्टेटस चेंज होते दिखाई दे रहे हैं। कई लोगों के स्टेटस अंडर प्रोसेसिंग बता रहा है, तो वही कमी का कारण देते हुए कई लोगों का स्टेटस को रिजेक्ट भी किया जा रहा है।

सहारा रिफंड का क्या है स्टेटस

ऐसे में यदि आपने भी सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। तो आपकी क्या स्टेटस अभी फिलहाल सहारा पोर्टल द्वारा बताई जा रही है। इसकी जानकारी आप पोर्टल पर लॉगिन करते हुए चेक करके प्राप्त कर सकते हैं। अपने रिफंड की स्थिति जानने के बाद ही यह पता लग पाएगा कि आपका पेमेंट कब तक वापस मिलेगा या नहीं। आज के समय में कई सारे लोगों को अलग-अलग प्रकार के स्टेटस शो होते हुए नजर आ रहे हैं और फॉर्म रिजेक्ट का कारण भी बताया जा रहा है।

sahara refund new update this message getting
sahara refund new update

चलिए लिए आगे हम जानते हैं कि आखिर लोगों के फॉर्म किस कारण से रिजेक्ट हो रहे हैं और कौन से कारण को हम कैसे सुधार कर सकते हैं। इसके बारे में कंप्लीट डिटेल नीचे बताई जा रही है। सबसे पहले जान लेते हैं कि लोगों के फॉर्म रिजेक्ट होने को लेकर कमी के क्या-क्या कारण सामने दिख रहे हैं।

सहारा द्वारा बताए गए फॉर्म में कमी के कारण

  • दावेदार/जमाकर्ता का विवरण सहारा समिति पर अपलोड ना होना या फिर समिति का सदस्य ना होना
  • दावेदार/जमाकर्ता द्वारा समिति में एक से अधिक सदस्यता प्राप्त करना। प्रथम सदस्यता से संबंधित दावे ही संसाधित किया जाएगा।
  • समिति ने सदस्यता आवेदन फॉर्म की स्कैन प्रति अपलोड नहीं किया है कृपया संबंधित जानकारी और डिटेल दोबारा से सबमिट करें।
  • जमाकर्ता ने एक से अधिक सदस्यता ले रखी है और दावे सुनना साथ ही संबंधित शिकायतों का निवारण सिर्फ प्रथम सदस्यता वाले लोगों को ही किया जाएगा।

सहारा द्वारा जितने भी फॉर्म को रिजेक्ट किया जा रहा है या फिर उनमें कुछ कमी बताई जा रही है इसका कारण भी वहां पर दर्शाया जा रहा है। यदि आपके स्टेटस में भी इस तरीके की कमी का कारण बताया जा रहा है तो आप उसे जल्दी से सुधार कीजिए और दोबारा से ऑनलाइन आवेदन कीजिए।

Post TitleSahara Form Reject
द्वारा लॉन्च किया गयागृह मंत्री, अमित शाह
प्रथम क़िस्त भुगतान10,000 रुपए
भुगतान समय सीमा45 दिन
धनवापसीसीआरसीएस सहारा रिफंड
Sahara Refund Portalhttps://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home
केटेगरीNews

कैसे करें रिजेक्ट फॉर्म का दुबारा आवेदन

यदि आप अपने रिजेक्ट फॉर्म को दोबारा आवेदन करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके पास साथ आपके द्वारा अप्लाई किए गए फार्म की स्थिति नजर आएगी जिसमें आपके पैसे ना मिलने को लेकर कमी के कारण को दर्शाया गया है। इसी के साथ ही वहां पर एडिट बटन ऑप्शन भी दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप पूरे फॉर्म को दोबारा से एडिट कर सकते हैं। इसके बाद बाकी डिटेल फील करने के बाद अब वापस से सबमिट कर दीजिए और ओटीपी के थ्रू इसे वेरीफाई करा लीजिए।

HomeClick Here

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

2 thoughts on “Sahara Refund न्यू अपडेट! सबको आ रहा ये Message, जानें कमी का कारण”

  1. Option hi nhi so kr rha or paise vaise kuch nhi milega elections pass a rhe hai vote lene ke liye bs gumrah kr rhe hai nhi to sarkar king hai ak adesh pe to Sara rupaye vps ho jaye mgr sb to ghus or corruption me lge hai kahi se janta ka Paisa mar diya jaye or form me Jo Kami dikh rha vo humne kudh upload ki thi mgr na demw ka bah hai ki ye galat hai vo galat hai

    Reply

Leave a Comment