sahara refund claim processed: सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अब सभी निवेशकों का पैसा एक-एक करके वापस मिल रहा है। यदि आप का भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है और अभी तक आपका रिफंड वापस नहीं मिला है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े इसमें पूरी डिटेल बताई गई है कि लोगों को पैसे किस प्रकार से मिल रहे हैं और आपको भी पैसे लेने हेतु किन-किन प्रक्रिया से गुजरना होगा। निवेशक सहारा पैसे रिफंड हेतु काफी ज्यादा परेशान देख रहे हैं लेकिन अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका पैसा जल्दी उनके बैंक खाते में वापस किया जा रहा है।
सहारा निवेशकों के लिए एक बड़ी अपडेट मिल रही है जिसमें सभी लोगों को रिफंड हेतु खुशखबरी का पता चला है। आपको आपके द्वारा किए गए रिफंड क्लेम का पैसा वापस मिला है या नहीं इसे चेक करना बिल्कुल ही आसान है। आप भी अपने क्लेम किए गए आवेदन के प्रक्रिया को चेक कर सकते हैं और अभी क्या स्थिति है उसके बारे में भी पता लगा सकते हैं।
कैसे करें रिफंड क्लेम का स्टेटस चेक
यदि आप भी अपने द्वारा सहारा रिफंड क्लेम का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें। यहां पर आपको पूरी प्रक्रिया बताई जा रही है आप प्रत्येक स्टेप को फॉलो करते हुए अपने सहारा रिफंड क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आपको सहारा रिफंड CRCS के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
- आपको डिपॉजिटर्स लोगों वाले क्लिक कर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन कर जाना होगा।
- लोगों करते के साथ ही आपको ओटीपी के द्वारा इसे सत्यापित करना होगा इसके बाद आप क्लेम डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
- यदि आपका पेमेंट प्रोसेस हो चुका होगा तब आपके स्टेटस में क्लेम प्रोसैस्ड दिख रहा होगा।
- इसके साथ ही वहां पर i बटन का आइकॉन बना होगा।
- यदि आपको आई वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपका कितना रिफंड क्लेम हुआ है। उसकी राशि क्लेम प्रोसेसिंग का डेट आपके बैंक खाता और ट्रांजैक्शन नंबर भी शो कर रहा होगा।
- इन सब की डिटेल अच्छे तरीके से चेक कर लेने के बाद अब आपकी बारी है अपने खुद के बैंक का स्टेटमेंट चेक करने की।
- आप अगले सुबह बैंक जाकर अपने बैंक का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं आपका सहारा रिफंड क्लेम प्रोसेस तो हो चुका है और पैसे भी आपके बैंक खाते में वापस मिल चुके होंगे।
Post Title | Sahara Form Reject |
द्वारा लॉन्च किया गया | गृह मंत्री, अमित शाह |
प्रथम क़िस्त भुगतान | 10,000 रुपए |
भुगतान समय सीमा | 45 दिन |
धनवापसी | सीआरसीएस सहारा रिफंड |
Sahara Refund Portal | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home |
केटेगरी | News |
सहारा रिफंड फॉर्म में गलती वाले क्या करें?
यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह खराब होता है कि चीन भी लोगों का सहारा रिफंड फॉर्म में गलती की वजह से उनके प्रोसेसिंग को रोक दिया गया है अब उनका क्या क्या उनका पैसा वापस मिलेगा या नहीं। आप बताते कि यदि आपके भी फॉर्म में कुछ त्रुटि बताई जा रही है या फिर आपकी एप्लीकेशन को रिजेक्ट किया गया है तो आपको थोड़ा समय का इंतजार करना होगा जल्द ही पोर्टल पर एडिट का ऑप्शन या फिर रिप्लाई का ऑप्शन जरूर दिख जाएगा।
Home | Click Here |
Hamare to deficiency communicated hi aa ra h claim process nahi aa ra kaya kare
Jawab to return nahi aata