Sahara Deficiency Communicated: अब रिफंड कैसे मिलेगा? सहारा फॉर्म में गलती वाले क्या करें??

सहारा रिफंड का क्लेम आपको कैसे मिलेगा? यदि आपके द्वारा किए गए रिफंड क्लेम में भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या फिर त्रुटि आ चुकी है तो उसका सुधार कैसे होगा। क्या निवेशकों का पैसा वापस मिलेगा या नहीं। ऐसे कई सारे सवाल हैं जो लोगों के मन में घूम रहे हैं और इसका कोई भी सही प्रकार से जवाब नहीं दे पा रहा है। न सहारा बैंक निवेशकों का साथ दे रही है और ना ही सरकार पैसे लौटाने के मामले में ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है। आखिर अब लोग क्या करें और क्या नहीं बिल्कुल परेशान से हो चुके हैं।

Deficiency Communicated वालों का पैसा कैसे वापस मिलेगा

सहारा रिफंड क्लेम अब सबको मिल रहा है यदि आपका भी रिफंड क्लेम नहीं आया है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक देखें इसमें बताया जा रहा है। Deficiency Communicated वालों का पैसा कैसे वापस मिलेगा, इसके लिए और क्या करना होगा। यदि आपने भी सहारा पैसा रिफंड हेतु क्लेम ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कराया था और आपका फॉर्म रिजेक्ट या फिर अंडर प्रोसेसिंग में बता रहा है तो आप भी इन स्टेप्स को फॉलो कर उसमें सुधार ला सकते हैं।

Deficiency Communicated sahara refund claim
Deficiency Communicated sahara refund claim

सहारा Deficiency Communicated का मैसेज काफी निवेशकों को मिल रहा है। इसी बीच लोगों का पैसा रिफंड वापस नहीं मिल पा रहा है यदि आपका भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है तो थोड़ा इंतजार और करना होगा। सहारा इंडिया की तरफ से लोगों के पैसे वापस तो किया जा रहे हैं लेकिन इसकी स्पीड काफी कम है और अधिकांश लोगों का फॉर्म कोई ना कोई कारण बात कर रिजेक्ट किया जा रहा है।

Post TitleSahara Form Reject
द्वारा लॉन्च किया गयागृह मंत्री, अमित शाह
प्रथम क़िस्त भुगतान10,000 रुपए
भुगतान समय सीमा45 दिन
धनवापसीसीआरसीएस सहारा रिफंड
Sahara Refund Portalhttps://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home
केटेगरीNews

किस कमी के कारण रोका गया आपका सहारा रिफंड

आपका सहारा रिफंड को किस कमी के कारण रोका गया है इसके बारे में पूरी डिटेल जानकारी आपको दी जा रही है। जैसे ही आप रिफंड पोर्टल पर लॉगिन करते हुए डैशबोर्ड में इंटर कर जायेंगे। डैशबोर्ड पर आपके द्वारा किए गए एप्लीकेशन के स्टेटस की जानकारी नजर आएगी। यदि आपका रिफंड क्लेम नहीं हुआ है तो वहां पर आपके द्वारा क्या गड़बड़ी की गई है या फिर आपको किन चीजों का सुधार करना है इसकी डिटेल जानकारी आपको दिख जाएगी।

अधिकांश केस में लोगों को यह मैसेज आ रहा है की जमा करता द्वारा समिति में एक से अधिक सदस्यता ली गई है अतः केवल प्रथम सदस्यता से संबंधित दावे को ही स्वीकार किया जाएगा। कई लोगों के त्रुटि यह भी आ रही है कि जमाकर्ता का विवरण सहारा समिति डेटाबेस में नहीं है। या फिर समिति का सदस्य नहीं है जमाकर्ता द्वारा समिति में एक से अधिक सदस्यता ली गई है।

HomeClick Here

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment