Yamaha EV (Electric Scooter): इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड ने पूरे इंडस्ट्री को बदल के रख डाला है। फिलहाल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में मार्केट लीडिंग ओला स्कूटर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जापानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा की ओर से भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की पूरी तैयारी है। इसके आने से ओला, एथर, हीरो, टीवीएस को बड़ी चुनौती मिलने वाली है।
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यामाहा की तरफ से अगले साल की शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाया जा सकता है। आइए जानते हैं इसमें क्या फीचर्स और क्या चुनौती आने वाली है।
यामाहा इलेक्ट्रिक में क्या होंगे फीचर्स?
यामाहा भारत में पहली दफा इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करेगी। इसमें शानदार फीचर्स जैसे एलईडी लाइट्स, आरामदायक सीट, अंडर सीट स्टोरेज, डिस्क ब्रेक, एबीएस, चौड़े टायर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल डिस्प्ले शामिल किया जाने वाला है।
फिलहाल यामाहा कम्पनी की तरफ से फीचर्स को लेकर कोई ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। आज के जमाने को देखते हुए यामाहा अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर पर खास ध्यान रखेगी। करीब 100 किलोमीटर तक इसकी रेंज होगी और ये ज्यादा वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों पर होगा फोकस
कंपनी के सीईओ योशिहिरो हिदाका का कहना है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे पहले एशियाई देशों में लॉन्च किया जाएगा। ईवी बाजार को देखते हुए आने वाले समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च कर सकती है।
यामाहा जैसी बड़ी और ब्रांडेड कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होने के बाद ईवी सेगमेंट में काफी तहलका मचने वाला है। हीरो विदा, ओला एसवन, एथर 450 एक्स, बाउंस इनफिनिटी ई1, टीवीएस आई क्यूब जैसे कई स्कूटर्स को काफी चुनौती मिलना तय है।