Ather Energy Sales Record: इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड भारत में लगातार बढ़ते जा रही है। ऐसे में न्यू न्यू कंपनियां तो सामने आ ही रही है इसके साथ ही मौजूदा इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां अपने स्कूटर्स सेल्स को बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक उपाय भी कर रहे हैं। बेंगलूर स्थित स्टार्टअप कंपनी Ather Energy ने इस बार बिक्री के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डालें। आइए जानते हैं पूरी खबर…
बिक्री में हुई 389% की बढ़ोतरी
Ather के स्कूटर धड़ल्ले से मार्केट में सेल हो रही है। ऐसे में इस स्कूटर की बिक्री में पिछले महीने काफी तेजी से उछाल देखा गया है। हाल ही में सेल्स रिपोर्ट जारी हुई है जिसमें Ather इलेक्ट्रिक के बिक्री में करीब 389% का बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
इस ग्रोथ का सबसे मुख्य वजह है की पिछले महीने Ather Energy द्वारा अपने ग्राहकों के लिए कई सारे ऑफर पेश किए गए थे। ये ऑफर्स कस्टमर्स को काफी पसंद आए और खरीददारी के लिए टूट पड़े। जिसके कारण कंपनी को काफी फायदे हुए और बिक्री के मामले में शीर्ष पर पहुंच गया।
Ather Energy का 2023 का लक्ष्य
Ather अपने सेल्स में और भी अधिक ग्रोथ लाने के प्लानिंग कर रही है। जिसके लिए वो अपनी मैनेजमेंट में काफी कुछ बदलाव भी किया है। उनके द्वारा बनाए गए स्कूटर को कस्टमर को बेचने में कोई भी समस्या ना आए इसके लिए वो सख्त कदम भी उठा रहे हैं।
इसके अलावा वो कस्टमर को चार्जिंग ऑप्शन, लोन फाइनेंस जैसे कई सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं। Ather ka लक्ष्य है की अभी सेल हो रहे महीने के 8000 से 9000 यूनिट को मार्च 2023 तक बढ़ाकर 20,000 यूनिट तक कर देना है है।
दूसरी मैन्युफैक्चर प्लांट भी हुआ ओपन
कंपनी अपनी रणनीतियों में काफी तेजी से बदलाव कर रही है। जिसका फायदा इस महीने उन्हें देखने को मिला है। अपने सेल्स को बढ़ाने की हर मुमकिन कोशिश में ather लगी हुई है। उन्होंने 2022 के अक्टूबर माह में एक और नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का इनॉग्रेशन किया है। ताकि वो स्कूटर के प्रोडक्शन में तेजी ला सके और बाजार में स्कूटर को लेकर कोई शॉर्टेज न दिख सके।