ऑटो एक्सपो की शुरुआत होने वाली है और सभी ऑटोमोबाइल प्रेमियों को इसका बेशब्री से इंतजार भी है। बात जब इलेक्ट्रिक व्हीकल की आतीं है तो इंडस्ट्री ने पिछले कुछ महीनों में ऑटो सेक्टर में क्रांति लाने का काम किया है। आइए इस पोस्ट में जानते हैं एक्सपो में लॉन्च होने वाले मॉडल्स के बारे में जो की दिनों काफी चर्चा में हैं…
LML स्टार इलेक्ट्रिक
LML स्टार स्कूटर बहुत जल्द ही अपनी एक इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को मार्केट में पेश करने वाली है। रिपोर्ट्स में मिली जानकारी अनुसार कंपनी ने बीते दिनों में इलेक्ट्रिक वाहन के सेंगमेंट वाले प्लांट में 500 करोड़ का निवेश किया है। LML इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में कुछ बड़ा करने वाली है। इसके बाइक्स काफी शनदार फिचर्स से लैस होने वाले हैं।
Tork Krators R (टॉर्क केटर्स)
वर्ष 2023 में टॉर्क भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक उतारने का प्लानिंग कर लिया है। इसके काफी बेहतर डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाना है। इस बाइक की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम) शुरू होने वाली है। कम्पनी का दावा हैं को यह बाइक सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर का रेंज देती है।
इसके अलावा भी और भी अनेकों कंपनियां इस एक्सपो इवेंट में हिस्सा लेने वाली है। इनमें से कुछ ईएलके (फ्यूचर गैरेज), रिवोल्ट बाइक्स, वन इलेक्ट्रिक क्रिडन, कबीरा मोबिलिटी बाइक्स भी शामिल है।