Gram Suraksha Yojana: बहुत से ऐसे लोग हैं जो निवेश करने से काफी डरते हैं, उनको ये लगता है की कहीं उनका कमाया हुआ पैसा डूब ना जाए, बर्बाद न हो जाए। यदि आप भी अपने पैसे को सही जगह निवेश करके आप तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है।
पोस्ट ऑफिस ने निवेश करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आपके पैसे को लेकर इसमें कम जोखिम होगा। हम बात कर रहे हैं ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में। इस योजना में यदि आप 50 रु रोजाना का निवेश करते हैं, तो फिर आप 35 लाख रुपये तक का मालिक बन सकते हैं। कैसे मिलेगा यह पैसा आइए जानते हैं डिटेल में…
क्या है Gram Suraksha Yojana:
आपको बता दें कि इस योजना में निवेश की गई राशि निवेशक को बोनस के साथ 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मिलती है। मृत्यु हो जाने के उपरांत वो राशि उनके नॉमिनी को मिल जाती है। 19 वर्ष से लेकर 55 साल तक के लोग इसमें निवेश कर सकते हैं।
इस योजना में निवेश करने के 4 वर्षों के बाद आपको बोनस मिलती है। राशि कितनी मिलेगी अगर कोई जो पात्र व्यक्ति है। इस योजना के अनुसार आपको 1,500 रु महीने के जमा करता होता है यानी डेली का 50 रूपये का हिसाब होता है।
मैच्योरिटी होने पर 55 वर्ष की अवधि में मैच्योरिटी पर एक इन्वेस्टर को 31 लाख 60 हजार रु, 58 वर्ष की मैच्योरिटी पर 33 लाख 40 हजार रु और 60 वर्ष में 34.60 लाख रुपये मिलेंगे। इस योजना के तहत 80 साल उम्र पूरी होने पर सौंप दी जाती है।