टेलीकॉम इंडस्ट्री में अब रिचार्ज प्लान काफी महंगे हो गए हैं। इकलौता BSNL ही है जो अपने प्लान को ग्राहकों के लिए किफायती रखा है। Airtel, jio के मुकाबले बीएसएनएल का प्लान हमेशा ही सस्ता होता है। आइए जानते हैं BSNL के न्यू रिचार्ज प्लान के बारे में जिसमे साल भर तक भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
इस ऑफर का उठाएं फायदा
BSNL के सस्ते प्लान में आप अपनी सिम कार्ड को पूरे साल तक एक्टिव रख सकते हैं। BSNL की तरफ से एक 1,198 रुपये का सालाना प्लान ऑफर किया गया है। यह 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट भी फ्री मिलेंगे।
इसी प्लान के साथ महीने का 3GB डाटा आपको दिया जायेगा और तो और उसमें आपको महीने का 30 SMS भी दिए जायेंगे। यह प्लान अब उनके लिए काफी बेहतर होगा जो अपने सिम कार्ड को साल भर एक्टिव रखना चाहते हैं।
महीने का 99 रुपए होगा खर्च इतना मंथली खर्च
बीएसएनएल के 1198 रुपये के प्लान की फायदों के साथ अगर हर महीने के खर्च की बात करें तो इस प्लान का मंथली खर्च 99 रुपये हैं। सिर्फ 99 रुपये के मंथली खर्च में आप पूरा साल अपनी सिम एक्टिव रख सकते हैं। अगर 99 रुपये में फ्री कॉल और जिनता फ्री डेटा मिल रहा है तो ये बहुत बुरा प्लान नहीं है। बल्कि ये प्लान बीएसएनएल के किफायती प्लान की लिस्ट में आता है।