आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड मार्केट में काफी तेजी के साथ बढ़ रही है। ऐसे में यदि आप भी स्मार्ट फीचर्स वाले स्कूटर की तलाश में हैं और खरीदना चाहते हैं तो पेश है आपके लिए (Honda Activa H-Smart) होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट स्कूटर। आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल..
Honda Activa H-Smart Scooter
इस स्कूटर को तीन वैरिंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें स्टैंडर्ड, डिलाइट और स्मार्ट स्कूटर शामिल है। इस स्कूटर की सबसे खास पहचान है इसमें लगने वाले एंटी थेफ्ट अलार्म फिचर्स है। इसका मतलब यह हुआ को चोर इसे चोरी करने के बारे में सोच भीं नहीं सकते हैं।
2 मीटर दूर से हो जाता है अनलॉक
इस स्कूटर को अनलॉक करने के लिए आपको एक स्मार्ट चाबी दी जाएगी। इसकी मदद से आप स्कूटर से 2 मीटर की दूरी से ही इसे ऑटोमैटिक अनलॉक कर सकते हैं। इस स्कूटर को हौंडा ने मात्र ₹74,536 को शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। जरुर पढ़ें: मात्र 30499 रुपये में खरीदें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर! 1 रुपये में 16.6 KM चलेगा
खास फिचर्स है शामिल
इस स्कूटर में 12 इंच का फ्रंट एलॉय व्हील, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, और एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है। इसके साथ ही इसमें बड़ा व्हीलबेस, न्यू पासिंग स्विच और डीसी एलईडी हैंडलैम्प भी मिलता है। जरुर पढ़ें: फुल चार्ज पर 307km चलती है यह Electric Bike
जरुर पढ़ें: