210 km रेंज के साथ मार्केट में आया हीरो इलेक्ट्रिक NYX E5, मचा डाला तहलका

आज ईवी मार्केट में बहुत सारे विकल्प मौजूद है। लेकिन क्या आपको पता है इस इंडस्ट्री में बहुत सारे ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मौजूद है जिसे बिना डीएल यानी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकते है। इसी कड़ी में आज बात करने वाले है हीरो इलेक्ट्रिक NYX E5 के बारे में जो एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है और यह नॉन आरटीओ approved है।

हीरो इलेक्ट्रिक NYX E5

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जानी मानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी हीरो ने लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के किफायती दामों के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। लोगो द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।

बैटरी और टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार 51.2V/30Ah लिथियम ion बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नही इस बैटरी के साथ 250W वाली मोटर को जोड़ा गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 85 किमी की शनादार रेंज दे सकती है। कम्पनी के दावे के अनुसार इस electric scooter को मात्र नॉर्मल चार्जर से मात्र 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हो। इसकी टॉप स्पीड करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है। मात्र 30499 रुपये में खरीदें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर! 1 रुपये में 16.6 KM चलेगा

स्मार्ट फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें शानदार led लाइट, एलईडी डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, यूएसबी सॉकेट ,अंडर सीट स्टोरेज जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिया गया है। जरुर पढ़ें:  बिना चाभी हो जाता है अनलॉक! चोरों से झटपट बचाएगा यह नया स्कूटर

कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी ने मात्र 67,440 रुपये एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है। यह कंपनी का एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। जरुर पढ़ें:Small Business Ideas: इस बिजनेस में एक बार लगाए, प्रतिदिन 2,000 रुपए कमाएं

जरुर पढ़ें: 

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment