न करें जल्दबाजी! 421CC के दमदार इंजन के साथ मार्केट लांच होगी यह टॉप 4 बाइक, देखिए फीचर्स और पावरट्रेन

अगर आप भी 2023 मे नई कार खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। जी हा आपने सही सुना क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प बजाज ऑटो टीवीएस मोटर कंपनी केटीएम और रॉयल एनफील्ड जैसे बड़े ब्रांड 300 से 450cc सेगमेंट में नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने जा रहे हैं। इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे की हीरो मोटोकॉर्प बजाज ऑटो टीवीएस मोटर कंपनी केटीएम और रॉयल एनफील्ड जैसे बड़े जाने माने ब्रांड अपने कोन से मॉडल मार्केट में उतारने वाला हैं।

1. न्यू-जेन 2023 KTM 390 ड्यूक

2021 390 duke5ff685dc512fc

नई जनरेशन की केटीएम 390 ड्यूक में पुराने मॉडल की तुलना में कई बदलाव हैं। परीक्षण खच्चर टैंक एक्सटेंशन में स्पष्ट 1290 सुपर ड्यूक की तर्ज पर एक अधिक आक्रामक डिजाइन का सुझाव देते हैं। ऐसी अफवाहें हैं कि इंजन विस्थापन 399cc तक बढ़ सकता है और पीक पावर और टॉर्क में टक्कर हो सकती है। परीक्षण खच्चरों के सभी देखे जाने से निकास प्रणाली के लिए नए इंजन कवर और रूटिंग का पता चला है, यह सुझाव देते हुए कि मौजूदा सिंगल-सिलेंडर मिल के लिए एक व्यापक अद्यतन क्रम में है। कुशल गर्मी प्रबंधन के लिए बाइक को 390 एडवेंचर के समान ट्विन-फैन रेडिएटर सेटअप मिलने की भी उम्मीद है।

2. TVS Apache RTR 310

RTR 180

अपकमिंग नेकेड फ्लैगशिप Apache स्ट्रीटफाइटर को RTR 310 नाम दिया जा सकता है। इसमें फुली फेयर्ड RR 310 के साथ काफी समानताएं होंगी। इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 312cc लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। RTR 310 के साथ TFT क्लस्टर, राइड मोड्स और एडजस्टेबल सस्पेंशन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। अगले महीने की शुरुआत में इसको अनवील किया जाएगा।

3. Hero Xpulse 400

maxresdefault

एक्सपल्स 400 बाइक की जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हुई है, जिसमें कहा गया है कि डुअल पर्पस वाली यह बाइक 421cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूलिंग इंजन से पावर लेगी। यह एक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन होगा। इसमें कथित तौर पर लगभग 40bhp की पावर के साथ टॉर्क आउटपुट 35Nm होगा। बाइक में डबल ओवरहेड कैम सेटअप को रखा जा सकता है।

4. Hero Karizma 400

350x right front three quarter

हीरो मोटोकॉर्प लंबे समय बाद अपनी पावरफुल बाइक करिज्मा का और दमदार वर्जन पेश कर सकती है। ये बाइक अपकमिंग फेयर्ड मोटरसाइकिल Xtreme 200S की डिजाइन से इंस्पायर लगती है। हालांकि, इस बाइक को कंपनी Xtreme 400S नाम से भी लॉन्च कर सकती है।

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment