Bank Holiday In March 2023: बैंक हर किसी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यदि बैंक 1 दिन के लिए भी बंद होता है तो लोग परेशान से हो जाते हैं। 1 अप्रैल से नया फाइनेंसियल ईयर शुरू होने वाला है और ऐसे में कई नियम का भी बदलाव किया जा रहा है। आपको बता दें कि मार्च महीने में बैंक 12 दिन बंद होने वाले हैं इसलिए आप के जितने भी कार्य हैं उन्हें पहले ही कर लें अन्यथा आप को काफी ज्यादा प्रॉब्लम झेलना पड़ सकता है।
आईएस पोस्ट में जानते हैं आखिर किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन कोई भी कामकाज नहीं होगा ताकि आप पहले से ही सचेत हो जाए। इस महीने होली के साथ-साथ कई और भी त्यौहार हैं जिन्हें लेकर प्राइवेट क्षेत्र के बैंक तथा सरकारी क्षेत्र के बैंक में कई छुट्टियां होने वाले हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। हालांकि बैंक बंद रहने के बावजूद भी आप बैंक संबंध कार्य आसानी से कर सकते हैं, ऑनलाइन सेवा आपके लिए 24 * 7 ओपन रहेगी।
मार्च में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
- 03 मार्च- चापचर कुट (आइजोल, मिजोरम)
- 05 मार्च- रविवार
- 07 मार्च- होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा
- 08 मार्च- होली- धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन
- 09 मार्च- होली (पटना)
- 11 मार्च- दूसरा शनिवार
- 12 मार्च- रविवार
- 19 मार्च- रविवार
- 22 मार्च- गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र
- 25 मार्च- चौथा शनिवार
- 26 मार्च- रविवार
- 30 मार्च- श्री राम नवमी