भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिकल वाहनों की काफी मांग हैं इसी बीच स्ट्रोम मोटर्स (Strom Motors) की इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम आर3 (Strom R3) मार्केट मे लॉन्च हो चुकी हैं उपभोकता इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे है कंपनी ने इसकी बुकिंग काफी पहले शुरू कर दी थी और हजारों लोगों ने इसे बुक भी करा लिया था। हालांकि, आने वाले समय में ऑफिशियल लॉन्च डेट के बाद ही इसकी सही कीमत का अंदाजा हो पाएगा, क्योंकि बीते 2 साल में मार्केट में काफी बदलाव हो गया है। बुक हो गई है और आने वाले समय में इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बिक्री भी शुरू होगी।.
काफी लोगों ने बुक कराई है
स्ट्रोम मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार स्ट्रोम आर3 की बुकिंग लंबे समय से जारी है और इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आप भी महज 10 हजार रुपये टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में दावा किया था कि स्ट्रॉम आर3 की महज 4 दिनों में 750 करोड़ रुपये मूल्य की कारें बुक हो गई थीं।
बैटरी पैक high
आपको स्ट्रोम आर3 में 6 kWh तक का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 80 से 120 किलोमीटर तक की हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो कि 20.4 पीएस तक की पावर और 90 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम हो सकता है। स्ट्रोम आर3 को फुल चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Hero Super Splendor XTEC खरीदें या नहीं? 83 हजार कीमत और इतना है माइलेज
कम दाम में ज्यादा फीचर्स
स्ट्रोम आर3 दो डोर वाली डबल सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें तीन पहिए लगे हैं। इसमें कीलेस एंट्री, पावर विंडो, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस और जेस्चर कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और जीपीएस नैविगेशन समेत कई खास खूबियां हैं। इसमें पार्किंग असिस्ट और रिवर्स कैमरा भी देखने को मिल सकते हैं।
Honda CB200X: सिर्फ 17,000 डाउन पेमेंट पर घर लाएं, फीचर्स हैं कमाल के
क्या होगी कीमत
स्टाॅर्म मोटर्स आर3 की प्राइस 4.50 लाख से शुरू होकर 4.50 लाख तक जाती है। स्टाॅर्म मोटर्स आर3 कुल 1 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – आर3 का बेस मॉडल 2-डोर है और टॉप वेरिएंट स्टाॅर्म मोटर्स आर3 2-डोर की प्राइस ₹ 4.50 लाख है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल होली एडिशन लॉन्च, CEO ने कहा इन 5 लोगों को फ्री मिलेगा