इस साल का अंतिम वित्तीय वर्ष महीना चल रहा है। ऐसे में हर कम्पनी अपने सेल बढाने के चक्कर में कई ऑफर पेश कर रही है। ऐसे आज आपको इस पोस्ट में Hero Super Splendor Canvas Black Edition Disc के बारे में बात करेंगे जिसे आप मामूली डाउनपेमेट के साथ घर ला सकते है। अब जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और ईएमआई प्लान के बारे मे
Hero Super Splendor Canvas Black Edition Disc
वैसे हीरो स्पलेंडर का कूल चार वैरिएंट मार्केट में मौजूद है लेकिन आज Canvas Black Edition Disc वैरिएंट के बारे ने बात करने वाले है। इसमें आपको दमदार इंजन और परफॉर्मेंस देखने को मिलता है। इसके अलावा इसकी माइलेज भी काफी दमदार है।
दमदार इंजन मौजूद
इसमें आपको 124.77cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.8पीएस का पावर और 10.6nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह एक लीटर पेट्रोल में 56 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
कीमत और ईएमआई प्लान
इस सुपर बाइक दिल्ली ऑन रोड कीमत 97,087 रुपए है। लेकिन आप इसे मात्र 10,000 रुपए की डाउनपेमेंट कर घर लेकर जा सकते है।
इसके अलावा कम्पनी इसपर शानदार ईएमआई ऑफर भी पेश कर रही है। कम्पनी डाउनपेमेंट के अलावा आपको बचे पैसों का लोन भी अप्रूव करवा देती है। इस लोन के पैसों पर बैंक आपसे 9.7% का ब्याज लेगा। अगर आप इसे तीन साल में चुकाते है तो आपको हर महीने 2,798 रूपये ईएमआई के रूप में देनी होगी।