भारतीय मार्केट में आईवूमी (iVOOMi) एनर्जी इलेक्ट्रिकल व्हीकल निर्माता कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिकल स्कूटर जीटेक्स को लांच किया 1 साल हो चुका है 1 साल पूरा हो जाने के कारण कंपनी वर्षगांठ मना रहे हैं इस अवसर पर कंपनी अपने अन्य मॉडलों पर जैसे S1, JeetX और S1 लाइट पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है अगर मार्केट में इन पर छूट दी जाएगी तो प्रोडक्ट की शोरूम प्राइस 70000 से एक्का 9999 तक हो जाएगी कंपनी अपने उपभोक्ताओं को खुश करने का पूरा प्रयास कर रही है।
बीमा और एक्सेसरीज पर भारी छूट
कंपनी के अन्य ऑफर की बात करे तो ईवी के एक्सेसरीज और बीमा पर भी छूट ऑफर दे रही है। आई यू मी कंपनी के सीईओ द्वारा यह घोषणा की है कि छूट पेशकश के साथ साथसेफ्टी के लिए दो और लेवल बीमा और वाहन गार्ड जोड़ रहे हैं।
यह स्कूटर 100% भारत में ही बनाया गया है
भारतीय मार्केट में iVOOMi JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक साल हो चुका है इस स्कूटर को 100% भारत में ही बनाया गया है इस स्कूटर में कंपनी ने बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स ऐड किए हैं जिस कारण यह ग्राहकों को बहुत अधिक पसंद आई है iVOOMi JeetX और S1 में लंबी बैटरी लाइफ, बड़ी सीटें, 12-इंच के व्हील्स जैसी खूबियां हैं। कंपनी का दावा है कि स्कूटर 10 मिलियन से अधिक ग्रीन किलोमीटर की दूरी तय की है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत रु. 1.02 लाख (एक्स-शोरूम) है लेकिन त्योहारी सीजन के लिए 10 नवंबर, 2022 तक इसकी बिक्री रु 98,000 पर की जाएगी
ओकाया कंपनी के इलेक्ट्रिकल स्कूटर पर छूट
ओकाया कंपनी भी अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर ऑफर दे रही है स्कूटर खरीदने पर 5000 का कैशबैक प्राइस मिल रहा हैं इस ऑफर के चलते ग्राहकों को थाईलैंड में 3 दिन की रात और 4 दिन घूमने को मिल रहा हैं कार्निवल ऑफर ब्रांड के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लागू है और 31 मार्च तक वैध है।