भारतीय बाजार में टीवीएस अपनी दमदार बाइक के लिए जानी जाती है। वही स्पोर्ट्स बाइक के मामले में तो इसने मार्केट में अपनी डंका बजा रखी है। ये बाइक भी किसी स्पोर्ट्स बाइक से कम नही है। इसकी डिजाइनिंग देखन के बाद हर कोई यही कहता नजर आएगा की ये बिलकुल स्पोर्ट्स बाइक के कैटेगरी की कोई दमदार बाइक है। इस बाइक पे हाल ही ईएमआई फाइनेंस प्लान को जारी किया गया है। जिसके जरिए आप सिर्फ ₹2,896 की ईएमआई प्लान के जरिए इसे अपना बना सकते है।
TVS Rider में मिलती है 67km की दमदार माइलेज
TVS द्वारा अपनी लॉन्च की गई हाल ही की बाइक TVS Rider पे ये प्लान को जारी किया है। जिसमे आपको एक लीटर पेट्रोल में 67km की माइलेज देखने को मिलती है। वही इसमें मिलने वाली इंजन पावर की बात करे तो इसमें आपको 124.8 cc की इंजन मिलती है जो 11.38 PS की पावर के साथ 11.2nm की टॉर्क प्रोड्यूस करती है। इसके आगे और पीछे दोनो व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
मात्र ₹2,305 की आसान EMI क़िस्त पर घर लाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर! सिंगल चार्ज में मिलेगी 120km की राइडिंग रेंज
इस ईएमआई के प्लान के साथ केवल ₹2,896 में ले जाए घर
सबसे पहले जानते है इस बाइक की एक्चुअल कीमत। तो मार्केट में अभी इसकी कीमत करीब ₹86,803 से लेकर ₹1 लाख तक की एक्सशोरूम कीमत है। मगर आपको इसपे शानदार ईएमआई प्लान मिलता है। जिसमे आपको कंपनी द्वारा बैंक से लोन प्रोवाइड करवा दिए जाते है। जिसमे मात्र ₹2,896 की आसान किस्त आपको चुकानी होगी। जिसपे 9% का ब्याज दर आपसे लिया जाता है।
160km रेंज के साथ लॉन्च हुई एक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर! काम कीमतों के साथ बनाए अपना