भारत के बाजार में अभी के समय में कई ऐसे नायाब और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिसे खरीदना तो आप चाहते है मगर एक साथ उसकी कीमत चुका लाने में शायद सक्षम नहीं होते है। जिसके कारण आपको उसे खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। इसलिए आज आपको एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले है जिसमे 107km रेंज के साथ इसे आप नए फाइनेंस प्लान के जरिए केवल ₹3,314 में खरीद पाएंगे।
सिंगल चार्ज पे 107km की राइडिंग रेंज के साथ मौजूद है दमदार बैटरी पैक
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमे सिंगल चार्ज पे 107km की दमदार राइडिंग रेंज मिलती है। वही इसमें आपको 3.8 kwh की पावर वाली लीथियम आयन की बैटरी पैक दी गई है। जिसके साथ में आपको 4000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है, जो बेहतर पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है।
इसपे मिल रही फाइनेंस ऑफर के जरिए सिर्फ ₹3,314 में ले जाए घर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अभी मार्केट में कीमत करीब ₹1.10 लाख रुपए है। मगर इसपे मिल रहे ऑफर के जरिए आप मात्र 6,085 के डाउन पेमेंट के साथ घर ले जा सकेंगे। बाकी के पैसे आपको बैंक से लोन के रूप में दे दिया जाएगा, जिसपे आपको हर महीने ₹3,314 की आसान ईएमआई पे करना होगा। जिसपे करीब 9% की ब्याज दर आपसे लिए जायेगा। ओवरऑल देखा जाए तो ये आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। जिसमे आपको धीरे धीरे करके पैसे चुकाने का मौका दिया जाता है।