सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। लोग इनकी बुकिंग तो करा चुके हैं पर हर कोई डिलीवरी अपडेट को पाना चाहता है। सिंपल वन एकमात्र ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो किफायती कीमत के साथ सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर रेंज देने का दावा करता है।
मीडिया खबरों की मानें तो पिछले साल से लेकर अब तक 1.2 लाख स्कूटर्स की बुकिंग हो चुकी है। लेकिन इसकी डिलीवरी डेट कब आयेगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भी अब कंपनी पर सवाल उठने लगे हैं।।
लोगों के मन में इस स्कूटर सिंपल वन को लेकर सीधा सवाल है कि क्या यह कंपनी फ्रॉड है, लोगों का बुकिंग वाला पैसा लेकर कहीं भाग तो नहीं गई। इतना सबकुछ हो रहा है लेकिन डिलीवरी अपडेट को लेकर कोई खबर नहीं है।
बुकिंग ने तोड़े सारे रिकार्ड
आपको बता दें कि फर्स्ट टाइम 15 अगस्त 2021 में सिंपल एनर्जी को शोकेस किया गया था। इतनी ज्यादा बुकिंग कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी समस्या हो गई। एक साथ इतने बुकिंग को मैनेज करना काफी चैलेंजिंग हो गया। 1.2 लाख से ऊपर बुकिंग डिलीवरी से पहले ही हो चुकी है।
जानें कब होगा डिलीवरी
स्कूटर को डिलीवरी को लेकर कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं है। बस मीडिया का मानना है को इस वर्ष के अंत तक कंपनी पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिलीवरी करना शुरू कर देगी।