अगर आप भी नई चमचमाती बाइक 55000 रुपए तक के डिस्काउंट में खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ना जरूरी है। आपको बता दें तो टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी कीवे ने K300N और K300R बाइक्स की कीमतों 55,000 रुपए की कटौती की है। जिसे आप इस सुपर बाइक को बहुत ही सस्ते कीमत के साथ खरीद सकते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 1 अप्रैल से अधिकांश कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दिए हैं लेकिन अभी तक इस कंपनी ने 1 गाड़ियों के दाम को ₹55000 तक घटा दिए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने 1 अप्रैल से नए एमिशन नियम लागू कर दिया है। इसका मतलब जो भी गाड़ियां इस एमिशन नियम को फॉलो नहीं करती हो वह रोड पर चल नहीं सकते।
55,000 रुपए की छूट
अगर आप भी इस समय कोई नई चमचमाती बाइक खरीदने का प्लान कर रहे है तो इस बाइक को अपना बना सकते है। कम्पनी K300 रेंज की दोनों मोटरसाइकिल पर 55,000 रुपए की छूट दे रही है। वही K300 मॉडल के अंदर दो और मॉडल K300N और K300R मॉडल शामिल हैं।
Keeway K300R के प्राइस में 55,000 रुपए तक की कटौती हुई है. इसके व्हाइट शेड और रेड शेड दोनों की एक्स-शोरूम कीमत 2.65 लाख रुपए है. इसके अलावा ब्लैक वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस भी 2.65 लाख रुपए है.