FD Interest Rate With 8% Return: जैसा की आप सभी को पता है की आज के समय में हर कोई अपनी मेहनत से कमाए हुए पैसे को एक जगह पे इकट्ठा करके रखने के बजाए उसे कही सही जगह इन्वेस्ट कर रहे है। इन्वेस्ट करने का अभी के समय में सबसे बेहतर दो जगह को माना जाता है। जिसमे पहले है शेयर मार्केट और दूसरा FD यही वो दो बेहतर ऑप्शन होते है जहा पे ज्यादातर लोग अपने पैसे इन्वेस्ट करते है।
इसमें भी अगर आप रिस्क लेकर ज्यादा कमाना चाहते है तो शेयर मार्केट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है जबकि आप रिस्क ना लेकर एक सेफ ऑप्शन के जरिए जाना चाहते है तो आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होता है एफडी। आज आपको एफडी के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको 8% या इससे अधिक का आपको ब्याज मिलने वाला है।
अभी के समय में अगर आप कम समय वाला एफडी करवाना चाहते है तो जेसीबी प्राइवेट बैंक लिमिटेड बेस्ट ऑप्शन में से एक होने वाला है। क्युकी इस बैंक में आप 15 से 24 महीने का एफडी करवाते है तो इसपे आपको 8% तक का ब्याज रिटर्न मिलता है।
इसके साथ अगर आप लंबे समय तक खुद को रोके रख सकते है, तो आपके लिए लंबे समय के लिए एयू स्मॉल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड बैंक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस बैंक में आप यदि 18 से 24 माह का एफडी किया है, तो इसपे 7.3% का रिटर्न मिलेगी। वही अगर आप इसमें 3 साल के लिए एफडी करवाते है तो इसपे आपको 8% से अधिक का ब्याज मिलता है।
ये दोनो बैंक में अगर आप एफडी करवाने के बारे में सोच रहे तो आपके लिए ये बेहतर चुनाओ में से होगा। जो आपके पैसों को सही जगह पे सही रिटर्न देगा।