Sahara India Money Refund: सुप्रीम कोर्ट का आदेश जारी! इस दिन से मिलेगा सबका पैसा

सहारा इंडिया पैसे रिफंड को लेकर एक नई अपडेट आ रही है। ऐसे में यह खबर सभी सहारा यूजर्स के लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है। यदि आपने भी सहारा में इन्वेस्ट किया था तो आपके पैसे अब वापस मिलने वाले हैं ऐसा सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बयान आया है। इस पोस्ट में हम पूरी डिटेल जानेंगे कि आखिर क्या सहारा का रिफंड करने का प्लानिंग है और किस प्रकार से आपके पैसे आपके बैंक खाते तक रिफंड किए जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश जारी

सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला सहारा इंडिया के पैसे रिफंड को लेकर जारी किया गया है। आवेदक एवं लाभार्थी को काफी हद तक मदद मिलने वाला है सहारा इंडिया के इस न्यू अपडेट के बारे में जानकारी। सेबी और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सहारा इंडिया पहले चरण में 5000 करोड़ रुपए का भुगतान करने वाली है। ऐसे में यह सबसे पहले किन को पैसे मिलेंगे इन्हें लेकर भी कई सारे सवाल उठ रहे हैं।

Sahara India Ka Paisa Kaise Milega 1

पैसे रिफंड को लेकर न्यू अपडेट जारी

पैसे रिफंड का इंतजार कर रहे सहारा आवेदकों एवं लाभार्थियों के लिए यह खबर बेहद राहत देने वाली हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया को पैसे लौटाने के लेकर एक नोटिस जारी किया गया और कहा है लोगों का पैसा जल्द से जल्द उन्हें वापस किया जाए। इस लाइव अपडेट में हम लोग जानेंगे सहारा इंडिया से पैसे रिफंड के बारे में।

नए नियम के तहत पैसा होगा रिफंड

सुप्रीम कोर्ट के नए अपडेट के बारे में चर्चा करें तो बताया कि जा रहा है कि अगले 9 महीने में 10 करोड़ निवेशकों का पैसा सहारा रिफंड करने जा रही है। इसके अलावा सहारा इंडिया के रोडमैप भी जारी किया गया है जिसमें यह साफ पता चलता है कि सबसे पहले पैसे छोटे इन्वेस्टर्स को दिए जाएंगे जिन्होंने 5000 से लेकर ₹50000 की धनराशि सहारा इंडिया बैंक में जमा करवाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सहारा ग्रुप के चारों सहकारी समितियों पर दोस्त करार दिया और करीब 10 करोड़ निवेशकों की जमा राशि को सहारा को लौटाने के लिए बोला गया।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

1 thought on “Sahara India Money Refund: सुप्रीम कोर्ट का आदेश जारी! इस दिन से मिलेगा सबका पैसा”

  1. From
    Namaste sar
    Sar main Bikram Rajak gramwar ko post bandanwar Thana pathargama Jila Godda Jharkhand ka nivasi Mera bhi paisa Wapas abhi tak Mila Nahin Hai Sar aapse gujarish hai ki Paisa Wapas karne ki kripa ki Jaaye
    Aapka main aabhari banaa rahunga
    Aapka vishvasi
    Bikram Rajak

    Reply

Leave a Comment