Aaj ka Sona ka Bhav: आजकल शादियों का त्यौहार है और ऐसे में बाजारों में सोने चांदी की बिक्री काफी तेजी के साथ बढ़ी हुई है। अगर आप सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आप जरूर पढ़ लीजिए ताकि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके कि इन दिनों मार्केट में सोने चांदी का क्या भाव चल रहा है। आपको बताते चलें कि शादी के सीजन में सोने के दामों में हल्की गिरावट देखने को मिली है जिससे ग्राहकों को राहत नजर आ रहा है।
रिपोर्ट की मानें तो हाई लेवल रेट से करीब ₹800 सोने का नाम सस्ता हो चुका है। भारतीय सर्राफा मार्केट में इस समय सोना खरीदना काफी फायदे का सौदा आपके लिए हो सकता है तू कि सोना अपने हाई रेट से काफी कम दाम में पहुंच चुका है। 2 मई 2023 के अनुसार सोना का कारोबार लगभग ₹800 सस्ता हो चुका है।
इधर शादियों के चलते डिमांड बढ़ चुकी है जिसके कारण सोने चांदी के दामों में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अभी के समय में सोना ₹60000 प्रति 10 किलोग्राम वहीं दूसरी तरफ चांदी ₹74000 प्रति किलो पर बिक रही है। इसके अलावा दामों में हल्के-फुल्के गिरावट और चढ़ाव देखने को मिलते रहेगी।
यदि आपका भी बजट सही है और 24 कैरेट गोल्ड का भाव जानना चाहते हैं तो यह ₹347 कम होकर ₹60,168 प्रति 10 किलोग्राम दर्ज किया जा रहा है। 23 कैरेट वाले सोने की कीमत में ₹346 की गिरावट आई है। वही 22 कैरेट वाली सोने की रेट में ₹288 और 18 कैरेट वाले सोने की रेट में ₹260 गिरावट देखने को मिल रहा है।