भारतीय सड़कों का बेताज बादशाह रॉयल एनफील्ड जो कई वर्षों से युवाओं के दिलों पर राज कर रही है आई है बेहतरीन और नए अंदाज में। आपको तो पता ही होगा कि भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड दिन प्रतिदिन और भी अधिक लोकप्रिय होते जा रही है इसी को देखते हुए कंपनी ने अपने पिछले मॉडल हिमालयन को एक नए मोडिफिकेशन के साथ लांच करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि कंपनी रॉयल इनफील्ड हिमालयन 450 लॉन्च करने जा रही है जो कि बहुत ही बेहतरीन फीचर और दमदार इंजन के साथ आने वाला है।
बेमिसाल इंजन कहीं और देखने को नहीं मिलेगा
इस बाइक में आपको देखने को मिल जाएगा 450 सीसी का इंजन पिछले मॉडल में आपको मिल रहा था मात्र 411 सीसी का इंजन परंतु कंपनी ने इंजन में बहुत ही बेहतरीन बदलाव की है। इंजन की क्षमता बहुत ही अधिक बढ़ाई गई है जो कठिन इलाकों में भी लंबी सवारी तथा आरामदायक सफर का आनंद देगी।
लुक की बात करें तो नंबर वन लुक में होगा पेश
डिजाइन के मामले में, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ने अपने पहले अन्दाज़ को अभी भी बरकरार रखा है, यह बाइक का लंबा रुख और लंबी निलंबन यात्रा है, जो इसे बेहतरीन ऑफ-रोड क्षमता प्रदान करती है। बाइक में एक बड़ी विंडस्क्रीन भी है, जो राइडर के लिए हवा का दाब सामने से पीछे की और प्रदान करती है।
कम कीमत पर मिल रहा ढेर सारा फीचर
न्यू मॉडल में खासकर इसके इंजन के साथ-साथ इसके डिजाइन पर भी बहुत ही अधिक ध्यान दिया गया है बाइक का डिजाइन काफी लाजवाब है जो लोगों को अपनी तरफ बहुत ही अच्छे से आकर्षित करेगी। बाइक में एक बड़ी इंडस्ट्री लगी हुई है इसकी लंबी सीट और बेहतरीन गद्दों का इस्तेमाल आपको झटको से भी बचाएगा। बात करें फीचर की तो फीचर बहुत ही लाजवाब देखने को मिलेंगे ऐसा फीचर आपको और किसी बाइक में देखने को नहीं मिलेगा हालांकि कंपनी ने इस कम कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है परंतु उम्मीद किया जा रहा है कि इसका कीमत भी पिछले वेरिएंट की कीमत से कुछ ही अधिक होगा।
इतना सब कुछ के साथ आपको मिल रहा है कलर ऑप्शन ऑफिस बाइक को अलग-अलग कलर के साथ ले सकते हैं तो देर ना करें आज ही से अपना बनाएं और छा जाए।