काई महीने से भारत मैं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सॉन ही रही है इस एसयूवी के हर महीने 20000 यूनिट बिकती है। इतने से आप को ये पता चल ही गया होगा कि ये एसयूवी कितनी पॉपुलर है इसका मांग भारतीय मार्केट में भी बहुत है पर अगर आप इस गाड़ी को अभी लेने जाएंगे तो हो सकता है आपको 2 से 3 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन अगर आपको टाटा नेक्सॉन तूरंत चाहिए तो आप एक पुरानी tata nexon ले सकते हैं।
बीते हुए कुछ महिनो से पुरानी टाटा नेक्सन भी बहुत डिमांड मैं चल रही है और लोगो को ये कार थोड़ी सस्ते में भी मिल रही है। और इसपे कोई टैक्स भी नहीं लगेगा याकिन कि आप के जैसे ही पैसे आए आप इसी तुरंत ले सकते हो बिना वेटिंग में गए। अगर आप एक नई टाटा नेक्सन लेना चाहते तो उसे पहले हम आपको पुरानी नेक्सन का रेट बताते हैं। इसमे आपको बहुत ही कम कीमत वाली टाटा नेक्सन की जानकरी भी मिल जाएगी
Tata Nexon की अगर हम CARS24 पे डाले के देके तो ये 550000 से मिलना शुरू होती है
2018 मॉडल टाटा नेक्सन की किमत वेबसाइट 5,96,000 राखी गई है। Up नंबर रजिस्टर्ड ये गाड़ी 95200 km चली हुई है। ये पहले मालिक पेट्रोल गाड़ी है।
दुसारी गाड़ी भी 2018 मॉडल ही है।जिसकी कीमत वेबसाइट पे 6,18,000 राखी गई है। दिल्ली ने रजिस्टर किया ये गाड़ी 94,046 किमी तक चली है। ये पहले मालिक डीजल गाड़ी है।
तीसरी गाड़ी 2019 मॉडल टाटा नेक्सॉन है। जिसकी कीमत वेबसाइट पे 7,75,00 राखी गई है। दिल्ली रजिस्टर्ड ये गाड़ी 38643 किमी तक चली है। ये पहले मालिक पेट्रोल गाड़ी है।
इस लिस्ट की चौथी टाटा नेक्सन 2020 मॉडल है। जिसकी कीमत 8,40,000 राखी गई है। दिल्ली रजिस्टर्ड ये गाड़ी 46,764 किमी तक चली है। ये पहले मालिक पेट्रोल गाड़ी है।