भारतीय मार्केट में इस बाइक पर मिल रहीं बड़ी ऑफर मात्र 15 हज़ार रुपए की डाउनपेमेंट पर आप इस बाइक को आसानी से ख़रीद सकते है इस बाइक का नाम Honda Sp125 है जो की सबसे अधिक माईलेज देने वाली बाइक की लिस्ट में शामिल है इस बाइक में अनेक फ़ीचर्स भी शामिल है साथ ही साथ यह बाइक का डिज़ाइन रचनात्मक के साथ बहुत सुंदर है। तो चलिए इस बाइक पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताने जा रहे है।
इस Honda SP बाइक पे मिल रहीं कमाल का ऑफर
Honda SP125 Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) द्वारा निर्मित एक 125cc मोटरसाइकिल है। इसे Honda CB Shine SP के रिप्लेसमेंट के तौर पर 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था। SP125 में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 10.7 हॉर्सपावर और 10.9 Nm का टार्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप और सिंगल-चैनल ABS जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर सेटअप है। Honda SP125 दो वेरिएंट्स – ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है। ड्रम वेरिएंट के रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है, जबकि डिस्क वेरिएंट के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
SP125 एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है और उन राइडर्स को लक्षित है जो अपने दैनिक आवागमन के लिए एक विश्वसनीय और कुशल बाइक की तलाश में हैं।
इस बाइक का डाउनपेमेंट भी है काफ़ी अच्छा आपको हर महीने बस 3 हज़ार रुपए की राशि को भरनी होगी फिर यह बाइक आपका यह बाइक किफ़ायती के साथ बहुत ही प्रभावशाली भी है इस बाइक में कंपनी की और से मिलने वाले ऑफ़र भी काफ़ी शानदार है तो आप आओने समय को ना गवाते हुए आज ही ख़रीदे यह बाइक और लायें अपने घर खुसियों का त्योहार।