Activa H-Smart scooter: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के जानी पहचानी कम्पनी honda इन दिनों अपने एक स्कूटर को लेकर काफी चर्चा में है। इस कम्पनी ने हाल में है होंडा एक्टिवा का अपडेटेड वर्जन पेश कर तहलका मचा दिया है। इस स्कूटर में सुपर हाईटेक फीचर्स के साथ पेश किया है।
होंडा एक्टिवा अपडेटेड वर्जन
इस अपडेटेड वर्जन में कम्पनी के तरफ से कई स्मार्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में कार की तरह smart key का ऑप्शन दिया गया है जिसे आप अपने स्कूटर को एक चाभी से ऑन ऑफ कर सकते है। इस स्कूटर को कोई भी बिना जरिए स्कूटर लॉक/अनलॉक तो होता ही है, साथ ही आप बिना चाबी लगाए ही स्कूटर को स्टार्ट भी कर सकते हैं।
Activa H-Smart scooter
कम्पनी ने इस स्कूटर को Activa H-Smart scooter के नाम से लॉन्च किया है। कम्पनी ने इस अपडेटेड एक्टिवा को तीन वर्जन में पेश किया है जिसमे स्टैंडर्ड, डीलक्स और H-Smart शामिल है। आपको बता दे स्मार्ट चाबी वाला फीचर्स सिर्फ H-Smart वेरिएंट में देखने को मिलेगा।
कीमत क्या है
इस स्कूटर को कीमत कंपनी ने ऑन-रोड 85,298 रुपये से 93,238 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली के बीच रखी है। अगर आप इसे अपना बनाना चाहते है तो ईएमआई के ऑप्शन से भी ले सकते है। आप सिर्फ कूल कीमत की 10% की डाउनपेमेंट कर इसे अपना बना सकते है।