भारत की हौंडा मोटर साइकल एंड स्कूटर इंडिया के मार्केट में अपना नया स्कूटर लॉन्च किया है. हौंडा ने अपना नया वेरियेंट नई फेसिलिटी के साथ Active H smart मार्केट में सभी ग्राहको के लिए उतार दिया है. हौंडा कंपनी की गाड़िया भारतीय सड़को पर देखने कों मिल जाएगी और विदेशों में भी इसका काफी अच्छा नेटवर्क है. हौंडा कंपनी ने कई सालो से ग्राहको का दिल जिता है, और हर साल में ग्राहको के लिए नए नए मॉडल मार्केट में उतारती रहती है.
एक्टिवा का ये नया स्कूटर 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, और इसकी शुरुआती कीमत 74,536 रुपए बताई जा रही है. ये कीमत एक्स शोरूम कीमत है और तीनों वेरिएंट की अलग-अलग कीमत है. कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स डाले हैं यह फीचर काफी बेहतरीन है ऐसा कंपनी का दावा हैं
तीन वेरिएंट के फीचर्स
बिना चाबी के चलेगा स्कूटर: कंपनी ने जो स्कूटर लॉन्च किया है, वो स्मार्ट स्कूटर है और ये बिना चाबी के चलेगा. Honda Activa H-Smart स्कूटर में 6G (2023 एक्टिवा 6जी) टेक्नोलॉजी को भी लॉन्च किया है. ये कीलेस फंक्शन वाला एक्टिवा एच-स्मार्ट है. बता दें कि कंपनी ने पहली बार H-Smart टेक्नोलॉजी को पेश किया है.
नया स्मार्ट फाइंड फीचर: इस स्कूटर में ग्राहकों को एक नया स्मार्ट फाइंड फीचर भी मिलेगा. इस स्मार्ट key से यूजर स्कूटर को खोजने की कोशिश करता तो इस फीचर की मदद से स्कूटर रिस्पॉन्ड करता है. स्मार्ट चाबी के जरिए राइडर बिना फिजिकल चाबी का इस्तेमाल किए स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकता है.
खास बात ये है कि इस स्मार्ट चाबी के इस्तेमाल से स्कूटर का इंजन तब चालू किया जा सकता है जब वाहन चाबी के दो मीटर के दायरे में हो. यह इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच के साथ भी आता है. हालांकि सबसे खास बात ये है कि ये स्कूटर 6जी टेक्नोलॉजी के बाद भी जिस कीमत पर उपलब्ध हो रहा है वो आम लोगों की जेब में एकदम फिट बैठता है.
तीनों वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत
कंपनी ने होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट स्कूटर में पांच नए पेटेंट टेक्नोलॉजी एप्लीकेशंस मिलने का दावा किया है. इस स्कूटर को तीन ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट होंगे जिनकी एक्स-शोरूम कीमत इस प्रकार है
- Honda Activa Smart Key – ₹80,537
- Activa Deluxe – ₹77,036
- Activa Standard – ₹74,536
सभी ग्राहको के लिए अच्छी खबर है क्यों की middle class के व्यक्ति भी इसे आसानी से खरीद सकते है। यह खबर भी पढ़ें: मार्केट में लॉन्च हुआ 170 km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी स्वैपिंग के साथ होगा उपलब्ध
यह खबर भी पढ़ें: