अगर आपके पास भी कम पूंजी है और आप भी एक लो कॉस्ट बिजनेस करना चाहते है आप सही जगह पर है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले है की कैसे एक मशीन से आप भी रोजाना 2 हजार कमा सकते है।
अगर आप भी इस तरह के बिजनेस करना चाहते है तो पूरा आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। आज हम इस लेख में ऐसे Unique Business idea के बारे में बात करेंगे जिसे शुरू करके आप 100% सफलता उस बिज़नेस में पा लोगे।
Alkaline water Machine: यह एक ऐसी मशीन है जिसके द्वारा आप खरे व गंदे पानी को साफ कर देती है और पीने लायक बना देती है।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
क्या है पूरा बिजनेस प्लान?
सबसे पहले आपको बता दे की लोगो का तबियत सबसे ज्यादा गंदे खाना पान से होता है। खासकर अपने लोग गंदे पानी पीते है तो उसे कई तरह के बीमारियो का सामना करना परता है। इसलिए आजकल लोग Alkaline water खरीद भी रहे है पी भी रहे है।
अगर आप भी इस तरह के बिजनेस करना चाहते है तो सबसे पहले एक Alkaline water Machine खरीदना होगा जो लगभग 40 से 50 हजार में आसानी से मिल जायेगी।
इसके बाद आपको मार्केट से एक बैटरी से संचालित वाटर कार्ट खरीदनी होगी जो लगभग 50 हजार रूपये में आ जाएगी। इस वाटर कार्ट पर आपको एक Alkaline water Machine खरीदकर लगानी है और आपकी वाटर कार्ट का नाम दे एल्केलाइन वॉटर कार्ट और कार्ट के एक भाग में एल्केलाइन वॉटर के सेवन के लाभों के बारे में लिखना होगा।
बस फिर आपकी शॉप तैयार हो गयी इसे आप कही भी पब्लिक पैलेस में लगा सकते है। आपको बता दे आजकल इस तरह से बिजनेस खासकर शहरों में बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है और इसका क्रेज भी बढ़ता जा रहा है।
लागत और मुनाफा
अगर आप भी भी इस तरह से बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इस बिजनेस में कम से कम एक लाख का निवेश करना होगा। अगर आप इस तरह से बिजनेस को शहर में शुरू करते है तो आप भी महीने का 50 से 60 हजार आसानी से कमा सकते है।
जैसे मान लिए की आप इस alkaline water को 10-15 रुपये प्रति गिलास में बेचेंगे। दिनभर में आप 10 रूपये गिलास के हिसाब से कम से कम 200 गिलास पानी भी बेचते है (जो आसानी से बिक जायेगा) तो आप एक दिन में 2000 रूपये कमाते है। एक दिन में 200 गिलास का जो आंकड़ा है वह बहुत कम है।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |