फरवरी का महीना चल रहा है और वैलेंटाइन ऑफर्स की झाड़ियां लगी हुई है। ऐसे में हर ई-कॉमर्स साइट पर कुछ न कुछ ग्राहकों के लिए ऑफर मिल ही रहा है। यदि आप भी अपने घर में नया स्मार्ट टीवी लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह फरवरी महीना आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस दौरान अमेजन के ई-कॉमर्स साइट पर वनप्लस स्मार्ट टीवी के ऊपर बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।
One Plus 32 Inch Y Series LED TV
वैसे देखा जाए तो 1 प्लस के इस 32 इंच वाले एंड्राइड एलईडी टीवी की एक्चुअल कीमत ₹21999 है। लेकिन इस वक्त अमेजन के ऊपर वैलेंटाइन ऑफर्स दिया जा रहा है जिसके तहत टीवी के ऊपर 36 परसेंट का डिस्काउंट देखने को मिलेगा। ऐसे में ₹13999 के डिस्काउंट के बाद यह टीवी आपको मात्र ₹9769 में खरीदने का मौका मिलेगा। इसे आप ईएमआई पर खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको मंथली ₹669 प्रति माह का ईएमआई देना होगा।
कैशबैक ऑफर भी मिलेंगे
इसके अलावा यदि आपके पास आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है तो इसके ट्रांजैक्शन के ऊपर ₹1000 की इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रही है। यदि इंडसइंड या फिर यस बैंक का क्रेडिट कार्ड से आप ट्रांजैक्शन करते हो तो आपको 7.5% यानी कि ₹1500 तक की कैशबैक मिल सकता है
क्या है टीवी की खासियत
यदि 1 प्लस के इस टीवी के हम खासियत की बात करें तो इसमें 32 इंच की एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1366*768 पिक्सल resolution और 60hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह 20watt आउटपुट साउंड भी प्रोवाइड करता है, इसके साथ में Dolby Audio और Dolby Atoms भी मिलेगा। यह भी पढ़ें: मात्र ₹2287 से लेकर ₹5494 तक के ऑफर्स, Okinawa स्कूटर पर मिल रहा एक्सटेंडेड वारंटी के साथ बहुत कुछ
यह भी पढ़ें: