आज मार्केट में हर तरह के नए-नए बाइक और स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं जिसमे इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों तरह के वाहन शामिल है। ऐसे में कंपनी अपने को अपग्रेड कर रही है और नए-नए व्हीकल को मॉडिफाई कर उसे लॉन्च कर रही है।
इस पोस्ट के माध्यम से आज बात करने वाले हैं Aprilia RS 440 सुपर बाइक के बारे में जिसे कंपनी इसी महीने की 7 सितंबर को लॉन्च करने वाले है। हर युवा इस बाइक को लेकर काफी उत्साहित है। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें मार्केट में मौजूद बाइक के मुकाबले इसमें सबसे ज्यादा और एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Aprilia Rs 440 super bike
यह मार्केट में मौजूद अन्य बाइक से काफी अलग और बेहतरीन होने वाली है। कंपनी की ओर से सुपर एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ताकि मार्केट में मौजूद बाइक को सीधी टक्कर दे सके। इसका फीचर्स डिजाइन और लुक हर तरह से इसे यूनिक दिखाने की कोशिश की गई है।
इंजन और ट्रांसमिशन
अगर इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 440cc की पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिए जाने की उम्मीद है, जो 48bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी। सबसे खास बात यह इंजन छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ लैस होगा, जिसमें स्लिपर क्लच के साथ-साथ क्विक-शिफ्टर भी होना है। यह मोटरसाइकिल आपको लगभग 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड दे सकती है। इसमें 298 मिमी डिस्क ब्रेक (फ्रंट) और 240 मिमी डिस्क ब्रेक (रियर) बाइक मिलते है।
इतना ही नही इसमें सुपर एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलता है। इसके इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया जिससे यह बाइक मैक्सिमम रफ्तार से चल सके। इस बाइक में राइड-बाय-वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस जैसे फीचर्स मिलते है. इन सब के अलावा इस बाइक में भारतीय सुरक्षा मानकों के हिसाब से गार्ड की सुविधा भी हो सकती है। बाकी वही नॉर्मल बाइक की तरह इसमें भी एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
कीमत क्या होगी
कंपनी इसे आने वाले 7 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। अगर कीमत की बात करे तो एक्सपर्ट्स के अनुसार इसे कंपनी 3.3 से 3.6 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में साथ लॉन्च कर सकती है।