Auto Expo 2023: 11 जनवरी से ऑटो एक्सपो की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में इस इवेंट में एक से बढ़कर एक कम्पनियां हिस्सा लेने वाली है। इस वर्ष की ऑटो एक्सपो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़ी गेम चेंजर हो सकती है। इसी इवेंट के दौरान महाराष्ट्र के स्टार्टअप कंपनी टॉर्क क्राटोस अपनी नेक्स्ट जनरेशन बाइक लॉन्च करने जा रहे हैं। आइए इस पोस्ट में जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल्स जानकारी…
टॉर्क बाइक के फीचर्स
आपको बता दें कि टॉर्क की बाइक काफी शानदार फीचर्स से लैस होने वाली है। इसमें 4kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही इसमें 7.5kw की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह 10bhp पावर में 28nm टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है।
मिलेगा शानदार रेंज
निर्माता कंपनी का दावा है की यह बाइक सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है। इसके अलावा कंपनी का ये भी कहना है कि मेट्रोसिटीज में भी ये बाइक 100 से 120 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है।
बाइक की कीमत क्या होगी
यह बाइक इन दिनों काफी लोकप्रियता हासिल कर रखा है। इसकी कीमत 1,32,499 रुपए (एक्स शोरूम) हो सकती है। इसके साथ ही क्रेटॉस आर की कीमत 1,47,499 रुपये बताई जा रही है।