जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार बिहार पटना में लगने जा रहा है। इसका आयोजन पटना के नौबतपुर के तरेत पाली गांव के मठ में होना है। हालांकि सबसे पहले इस कार्यक्रम का आयोजन पटना गांधी मैदान में होना था लेकिन जिला प्रशासन से इजाजत ना मिलने के कारण इस नौबतपुर के मठ में शिफ्ट किया गया। आइए जानते हैं इस कार्यक्रम से जुड़ी बाकी जानकारी डिटेल में…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार में धीरेंद्र शास्त्री का पहली बार दरबार लगाया जा रहा है ऐसे में पड़ोसी राज्यों के भक्त भी दरबार में हाजिरी लगाने बड़ी संख्या में आ सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन 13 मई से लेकर 17 मई तक किया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि दरबार में लोगों के नाम की पर्चियां भी निकालेंगे और उनकी समस्या का समाधान भी बताएंगे।
वहीं दूसरी तरफ 12 मई से पहले भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाना है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुनपुन नदी से कलश लेकर कथा स्थल तक पहुंचेंगे। इसे लेकर बाकी की भी अन्य योजनाएं तैयार की जा रही है इसके लिए भव्य पंडाल का भी आयोजन किया जा रहा है।
दरबार में पर्ची निकलवाने के लिए क्या करना होगा
हनुमत कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु धीरेंद्र शास्त्री को देखने आएंगे। श्रद्धालुओं को बस दरबार में जाकर बैठना है बाबा लोगों को खुद बुलाकर पर्ची निकालेंगे। इसके लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है और आपको एक भी रुपए देने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
मीडिया खबरों की माने तो कथा का आयोजन रोजाना शाम 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक किया जाएगा। इसके साथ ही भोजन और प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। ऐसे में लाखों संख्या में श्रद्धालु आएंगे तो उसका खाना रहने का व्यवस्था किया गया है।