भारत की दोपहिया निर्माता कम्पनी बजाज ऑटो मार्केट में अपना नया चेतक स्कूटर उतार रही हैं. कम्पनी ने इंजन में किसी प्रकार का कोई बदलाव नही किया। गया फिर भी इसकी रेंज में बड़ोतरी की गई हैं इसमें 50.4 वोल्ट 57.24 ah की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। मौजूदा चेतक को फुल चार्ज करने पर 90 किलोमीटर की रेंज का दावा किया जाता है।
कम्पनी का कहना हैं की बैटरी के फूल चार्ज होने पर 90 km तक चलने का दावा किया हैं लेकिन अब नए चेतक को फुल चार्ज करने के बाद 108 किलोमीटर की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज मिलेगी। बैटरी को full चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा ,जबकि 80 फीसदी चार्ज सिर्फ पौने तीन घंटे में किया जा सकता है।
ऐसा होगा लूक
कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक के लुक्स में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही इसमें पहले की ही तरह मेटल बॉडी भी मिलती रहेगी। जिससे यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्टाइलिश स्कूटर होने के साथ ही काफी मजबूत बॉडी के साथ आएगा। इसके अलावा नए चेतक में पहले से बड़ा एलसीडी कंसोल को दिया गया है जो मौजूदा वैरिएंट के मुकाबले में बेहतर क्लेरिटी देगा।
एग्जीक्यूटिव का कहना
बजाज कम्पनी के एग्जीक्यूटिव राकेश शर्मा ने बताया है की इलेक्ट्रिकल वाहनों को मार्केट में लाने के लिए हमने बहुत ज्यादा मेहनत की है जिससे हम पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। इससे चेतक की प्रीमियम और भरोसेमंद छवि को और मजबूती मिलेगी।
तीन रंगों में होगी लॉन्च
कंपनी ने इसे सैटिन ब्लैक, मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू जैसे नए रंगों के साथ पेश किया है। जबकि कंपनी ने इसमें ड्यूल टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर सैटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट दिए हैं।
चेतक स्कूटर की शुरूम कीमत
कंपनी ने 2023 एडिशन वाले नए चेतक की बेंगुलरू में एक्स शोरुम कीमत 1.22 लाख रुपये तय की है। वहीं चेतक प्रीमियम जो पहले से बाजार में मौजूद है, उसकी बिक्री भी जारी रहेगी। चेतक प्रीमियम की बेंगलुरू में एक्स शोरुम कीमत 1.52 लाख रुपये तय की गई है।