हर कम्पनी अपने प्रोडक्ट को बेचने की हर कोशिश करती है ताकि उनके प्रोडक्ट मार्केट में बिक सके। अब ऐसा ऑटो इंडस्ट्री में भी देखने को मिलने लगा है। इस इंडस्ट्री में आपको हर समय कोई न कोई वाहन पर ऑफर देखने को मिल जाते है।
ऐसे में बजाज डॉमिनॉर 400 खरीदने पर कम्पनी जबर्दस्त ऑफर कंपनी दे रही है।।कम्पनी इसे खरीदने पर पूरे 25 हजार का कैश डिस्काउंट दे रही है जो बहुत बड़ी है। अब जानते है इस प्लान के बारे में डिटेल से
बजाज डॉमिनॉर 400 ऑफर
कम्पनी स्टॉक हटाओ सेल के तहत यह ऑफर पेश की है। दरअसल बात यह है की अप्रैल से ऑटो सेक्टर में कुछ बदलाव हो रहे है। जैसे बीएस 6 स्टेज 2 के लागू होने के चलते इस नॉर्म का पालन न करने वाली गाड़ियों का 31 मार्च के बाद न रजिस्ट्रेशन होगा और न ही ये बेची जाएगी। इसलिए कम्पनी अपने तरफ से स्टॉक हटाओ सेल के तहत इस पर काफी बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
दमदार इंजन और पावर से है लैश
बजाज की इस सुपर बाइक में आपको 373cc का इंजन दिया गया है जो 39.4bhp की पावर और 35 nm का टॉर्क जनरेट करती है। दावे के अनुसार यह एक लीटर पेट्रोल में 45 किमी तक चल सकती है। इसके साथ यह 0 से 10 सेकेंड में 90 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ इसमें आपको सुंदर फीचर्स और ब्रेकिंग सिस्टम भी दिए गए है।
कीमत और प्लान
वैसे 25 हजार की डिस्काउंट मिलने के बाद आपको मात्र 199991 रुपये एक्स शोरूम कीमत के साथ मिल सकता है।।इसके अलावा कंपनी आपको 100 प्रतिशत ऑन रोड फाइनेंस के ऑफर के साथ दे रहे है। इस लाए देर न करे और आज ही इस ऑफर का लाभ उठाए।