भारतीय बाजार में बजाज ने अपने दो मॉडल एनएस 160 और एनएस 200 को अपडेट के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है कंपनी ने ns160 की शोरूम प्राइस 130000 रखी हैं. वही ns200 की शोरूम प्राइस 1.47 लाख रखी हैं बाइक स्टैंडर्ड रूप में एक अपसाइड-डाउन फोर्क और डुअल चैनल ABS के साथ आती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज की पल्सर अभी मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड में है बजाज के दोनों मॉडल बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ मार्केट में उपलब्ध है इस खबर के जरिए हम आपको बजाज की दोनों मॉडल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे
कंपनी के द्वारा बाइक में किए गए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव
बजाज कंपनी द्वारा बाइक में कई बदलाव किए गए है पहले की तुलना में ns200 थोड़ी हल्की हो गई है बाइक का वजन लगभग 160 किलो हो चुका है. इन मॉडलों की लॉन्चिंग के बारे में कुछ पहले ही अपडेट्स आई थी। हालांकि कंपनी द्वारा कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है
इंजन व ट्रांसमिशन
बजाज की इस बाइक में बीएस6 नॉर्म्स वाला 199.5 सीसी का 4 स्ट्रोक एसओएचसी 4 वॉल्व लिक्विड कूल्ड ट्रिपल स्पार्क एफआई-डीटीएस आई इंजन दिया गया है. जो 9750 आरपीएम पर 24.5 पीएस की पावर और 8000 आरपीएम पर 18.5 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसका कर्ब वेट 156 किलोग्राम है।
इन बाइक को मिली तगड़ी टक्कर
बजाज की अपडेटेड पल्सर NS160 TVS Apache RTR 160 4V और Hero Xtreme 160R जैसी बाइकों को दे रही है तगड़ी टक्कर. नए अपग्रेड के साथ इंजनों को BS6 फेज-II एमिशन नॉर्म्स का पालन करने के लिए अपडेट किया गया है. किसी भी बाइक में कोई अपडेट नहीं है सिर्फ नए उपकरणों का उपयोग किया गया है