TATA NANO जैसी दिखती है Bajaj की ये Qute कार, सस्फीती कीमत के साथ मिलेंगे शानदार माइलेज

जी हां दोस्तों आज के समय में लोग ज्यादातर कार को पसंद करते हैं. कार की बढ़ती डिमांड को देखकर सभी फोर व्हीलर कंपनी ना अपनी नई नई कार को मार्केट में पेश कर रही हैं. इसी को देखते हुए बजाज कंपनी ने बाइक से भी कम कीमत में नए मॉडल में कार लॉन्च किया है. जैसे नैनो कार इस कार का लूक दिखने में काफी क्यूट है.

यह कार बाइक से भी ज्यादा माइलेज देगी. इस कार के फीचर्स काफी शानदार है, यह कम कीमत में काफी अच्छी कार है. नैनो कार के लॉन्च होने की चर्चा इस बार इलेक्ट्रिक रूप में हो रही है. इस कार को कंपनी ने 2018 में लांच किया था. इस कार ने अभी तक प्राइवेट व्हीकल के तौर पर बाजार में एंट्री नहीं की थी.

bajaj qute car 1

नई बजाज क्यूट का आकार

नई बजाज क्यूट एक ऐसा वाहन है जिसे तीन और चार पहिया वाले वाहनों की श्रेणी में बीच में रखा गया है. और इस कार में कारों के सभी नियमों का पालन नहीं किया गया है. इसका आकार दिखाने में बहुत आकर्षण लगता है.

नई बजाज क्यूट की कीमत

नई बजाज Qute को kwadricycle की श्रेणी में रखा गया है. इस क्वाड्रा साइकिल किस श्रेणी में इसकी कीमत लगभग 2,48000 रूपये होगी. उसके बाद से प्राइवेट कार के रूम में लांच किया जाएगा, जिसके बाद इसके कीमत में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जिसके बाद इसकी कीमत ₹2,80000 से ₹3,00000 तक होगी. इसे एनसीएटी से भी मंजूरी मिल गई है

Speed 

इस कार की टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो इस कार की स्पीड 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस कार में पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी और एलपीजी ऑप्शन भी दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस कार का माइलेज लगभग 36 किलोमीटर प्रति लीटर होगा.

पिछले 2 साल से यह फ्रीलांस कंटेंट लिखने का काम करते हैं. Vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखते हैं और इनका मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।

Leave a Comment