इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग को देखते हुए ऐसा लगता है की आने वाले वक्त में मार्केट में ज्यादा मात्रा में इलेक्ट्रिक वाहन ही नजर आने वाले है। जो भविष्य के लिए बेहतर ही साबित होने वाला है। वैसे अभी मार्केट के हर किसी के डिमांड के अनुसार सायद सभी इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद ना हो मगर आपको कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन देखन को मिल जायेंगे जो अपने आप में बेस्ट है। इसी कड़ी में आज आपको एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले है।
सिंगल चार्ज में मिलती है 60km की राइडिंग रेंज
जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले है उसका नाम Benling Kriti इलेक्ट्रिक स्कूटर है। आपको बता दे की ये कंपनी पूर्ण रूप से इंडियन है जिसने कुछ साल पहले ही अपनी स्टार्टअप इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए ही किया है। इसमें आपको सिंगल चार्ज में 60km की राइडिंग रेंज देखने को मिलती है। जिसमे 48v की 28Ah की बैटरी दी गई है। जिसके साथ आपको 250 वाट की ब्रशलेस मोटर मिलने वाली है। सिंगल चार्ज पर मिलेगा 236 Km रेंज, माइलेज में हिट कीमत में फिट!
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹1,949 में बनाए अपना
वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात की तो इसे खरीदने के लिए आपको करीब ₹64,151 की एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी है। वही इस बैंक पे आपको फाइनेंस प्लान के जरिए केवल ₹1,949 में अपना बना सकेंगे। इसके लिए इसे खरीदने वक्त आपको कंपनी में बताना होगा की हमे ईएमआई पे स्कूटर खरीदना है। तो आपको ईएमआई के जरिए स्कूटर दे दिया जाएगा।
सिर्फ 1 रुपए देकर घर लाएं Hero की शानदार स्कूटी, रेंज में है हिट
4 घंटे में हो जाती है फुल चार्ज
वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली बैटरी की चार्जिंग टाइम की बात की तो कंपनी ये दावा करती है की नॉर्मल चार्जर से इसे चार्ज करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगता है। वही इसमें आपको 25km/hr की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें आपको आगे के व्हील्स में डिस्क ब्रेक जबकि पीछे के व्हील्स में ड्रम ब्रेक मिलती है। वैसे ओवरऑल देखा जाए तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बुजुग्रो के लिए बेस्ट साबित होने वाली है।
360 डिग्री कैमरा के साथ देगा यूनिक सेफ्टी फीचर्स, किफायती कीमत में मचाएगा तहलका