BG D15 Electric Scooter: भारत के बाजारों में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के बाजार में उतारा गया है, जो की बेहद ही दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। जिसमें कंपनी द्वारा 20 से भी अधिक एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जो खरीदेगा उसे लाइफ टाइम के लिए कंपनी के द्वारा सपोर्ट मिलने वाला है।
BG D15 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज और बुकिंग
हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम BG D15 है। कंपनी द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 115 किलोमीटर तक की दूरी को आसानी से तय कर पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टार्ट करते ही मात्र 7 सेकेंड के अंदर 60km/hr की स्पीड पकड़ लेती है। वही इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। मात्र 499 रुपये में आप इसके ऑफिशियल साइट www.bgauss.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है।
BG D15 एक्सशोरूम कीमत
वही अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें पहला BG D15 है और दूसरा BG D15 प्रो है। BG D15 की एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹99999 रखी गई है। वहीं BG D15 प्रो की कीमत ₹1,14,999 में आप आसानी से इसे अपना बना सकते हैं।
BG D15 और BG D15 प्रो की एडवांस्ड फीचर्स
BG D15 में दो राइडिंग मोड दिए गए है इको और स्पोर्ट। इको मोड में 115km की रेंज देती है मगर आप इसे स्पोर्ट मोड पे चलाएंगे तो इसकी रेंज थोड़ी कम जाती है। इसमें आपको 3.2kw की लीथियम आयन की बैटरी मिलती है।
वही BG D15 प्रो अबतक का पहला ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसमे लेटेस्ट इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी दी गई है जिसकी मदत से एंड्रॉयड फोन को स्कूटर से कनेक्ट किया जा सकता है।