भारतीय मार्केट में दिन पर दिन नई नई बाइकें लॉंच हो रहीं है इन्ही में से एक इधर कुछ दिन से इलेक्ट्रिक व्हीकल की भी बिक्री पहले के मुक़ाबले बढ़ी है. इन्ही को देख मार्केट में एक और शानदार Electric Bike लॉंच होने जा रही है जो की अपने लुक और माईलेज के कारण इन दिनों काफ़ी चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह बाइक भारत के लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द ही खड़ी टक्कर देगी जिस्म Hero, Ather जैसी बड़ी बड़ी कंपनियाँ को टक्कर देंगी क्योंकि इसमें नयें अनोखे फ़ीचर्स भी देखने को मिल रहें है। वही इस बाइक की डिज़ाइन नार्मल स्पोर्ट्स बाइक की तरह की गई है जो लुक के मामले में काफ़ी बवाल दिख रही है। तो चलिए इसके कुछ और विशेषता से आपको रू-बारू करवाते है।
Single Charge मेंदेखने को मिलेगा 125 किमी का धाकर रेंज
हम अभी इस लेख में जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बारे में बात कर रहे है उस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Odysse vader इलेक्ट्रिक बाइक है। जो बीते कुछ दूँ पहले ही लॉंच हुआ है। यह बाइक सिंगल चार्ज में आपको 125 किमी का लंबा रेंज देंगे में सक्षम है। और इस बाइक को फुल चार्ज करने में तक़रीबन 4 घंटे का समय लगता है इसी के साथ इस बाइक में 3000 वॉट की IP67 इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तमाल किया गया है। इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 3.7 Kwh की लिथियम अयान बैट्री भी मिल जाती है जिससे की इस बाइक की रेंज काफ़ी सही है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगा 85Km/h का टॉप स्पीड
जी हा यह बाइक इतने फ़ीचर्स के साथ अभी और भी फ़ीचर्स प्रदान करेगी जो की इसकी स्पीड का है इस बाइक में आपको 85 किमी पर ऑवर का टॉप स्पीड देखने को मिल जाता है जो कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की सेगमेंट में काफ़ी सही साबित हो रहा है। इसी के साथ इस बाइक में आपको ज़बरदस्त फ़ीचर्स भी दिये गायें है जिस्म आपको गूगल मैप, लाइव ट्रैकिंग, लो बैटरी अलर्ट, ट्रैक एंड ट्रेश, थेप्ट अलार्म और साथ ही 7 इंच की एक टच स्क्रीन डिजिटल मीटर भी देखने को मिलता है इसी के साथ अब बात करें इसी के साथ इसमें आपको 12 लीटर की शानदार स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक को ख़रीदने के लिए आपको क्या करना होगा
इस पावरफ़ुल इलेक्ट्रिक बाइक को ख़रीदने के लिए आपको क़रीबन 1.20 लाख रुपए की होगी जो इसकी एक्स शोरूम कीनट होगी। इस बाइक की बुकिंग के लिए आपको इस बाइक के ऑफिसियल साईट पे जाके इस बाइक को बुक करा सकते है। जो की ओको घर बैठे एक आची बात है।